OpenAI ने ChatGPT का डेडिकेटेड ऐप मोबाइल डिवाइसेज के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह AI चैटबॉट केवल वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध था। अब डेवलपर्स ने इस टूल को iPhone और iPad यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया है। हालांकि, Android यूजर्स को अभी भी इसके ऐप का इंतजार करना पड़ेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने ChatGPT बेस्ड BingAI को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पिछले दिनों ही पेश किया है। इस टूल के जरिए यूजर्स AI Chatbot से सवाल पूछ सकते हैं। Also Read - ChatGPT का कर रहा था 'मिसयूज', पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिलेंगे ये फीचर्स
- वेब यूजर्स की तरह ही iPhones और iPads में ChatGPT का इस्तेमाल करके यूजर्स को इंस्टैंट रिस्पॉन्स मिलेगा। चैटजीपीटी को अब इंटरनेट का एक्सेस मिल गया है, जिसकी वजह से प्रीमियम यूजर्स को अब लेटेस्ट घटनाओं के आधार पर रिस्पॉन्च मिल सकेगा।
- ChatGPT टूल की खास बात यह है कि यह पूछे गए सवालों का इंसान की तरह जबाब देने के साथ-साथ एडवाइस भी देथा है। यूजर्स अपनी ट्रेवल बूकिंग से लेकर कूकिंग तक के एडवाइस इसके जरिए ले सकेंगे।
- OpenAI का यह चैटबॉट इतना स्मार्ट है कि यह यूजर्स को गिफ्ट के सजेशन देने के साथ-साथ स्ट्रक्चर प्रजेंटेशन, ई-मेल ड्राफ्ट करना और टेक्निकल सवालों के भी जबाब दे सकता है।
- इसके अलावा ChatGPT का इस्तेमाल करके यूजर्स नई भाषाओं को भी सीख सकते हैं। साथ ही, यह छात्रों के असाइनमेंट्स, प्रोजेक्ट्स आदि भी तैयार कर सकता है।
कहां और कैसे करें डाउनलोड?
iOS यूजर्स के लिए ChatGPT ऐप को फिलहाल अमेरिका में रोल आउट किया गया है। जल्द ही, इसे अन्य देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स का iPhone iOS 16.1 या इससे ऊपर के वर्जन में अपडेट होना चाहिए। इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो यह यूजर्स की चैट हिस्ट्री को मल्टीपल डिवाइस में सिंक कर देगा। इसके अलावा इसमें Whisper वॉइस रिकॉग्निशन सिस्टम भी मिलेगा। Also Read - Microsoft इस सप्ताह ला रहा है ChatGPT-4, Text को वीडियो में बदल सकेगा AI chatbot
ChatGPT ऐप को अपने एप्पल डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए फोन या टैबलेट में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड करना चाहिए। इसके बाद एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। Also Read - Microsoft के नए AI Bing पर आंख मूंद न करें यकीन!, डेमो में दिखीं कई गलतियां
कई फर्जी ऐप्स पर लगेंगे लगाम
पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ यह चैटबॉट काफी लोकप्रिय हो गया है। ChatGPT के ऑफिशियल ऐप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स इंटरनेट पर मौजूद अन्य फर्जी ऐप्स को डाउनलोड नहीं करेंगे। पिछले दिनों Sophos की आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई डेवलपर्स ChatGPT के नाम पर फर्जी ऐप्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाल रहे हैं, ताकि इसके ट्रेंड का फायद मिल सके।