
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
iPhone 15 Series की सेल आज यानी 22 सितंबर से भारत में शुरू हो गई है। एप्पल की नई आईफोन सीरीज खरीदने के लिए दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन देखी जा सकती है। iPhone 15 के इस क्रेज को देखते हुए Blinkit ने नई आईफोन सीरीज की होम डिलीवरी शुरू की है। यूजर्स Blinkit ऐप के जरिए मिनटों में iPhone 15 सीरीज घर मंगा सकते हैं और लाइन में भी लगने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन डिलीवरी ऐप ने पिछले साल भी iPhone 14 और iPhone 14 Pro की होम डिलीवरी की थी। इस ऐप के जरिए iPhone 15 और iPhone 15 Plus घर मंगाया जा सकता है।
Blinkit के को-फाउंडर अल्बिन्दर ढींढसा ने अपने X (Twitter) हैंडल से बताया कि नया iPhone 15 अब ब्लिंकिट पर उपलब्ध है। इसके लिए ब्लिंकिट ने एप्पल रिटेलर Unicorn Store के साथ साझेदारी की है। राजधानी दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू के Blinkit यूजर्स iPhone 15 और iPhone 15 Plus को घर मंगा सकते हैं। इन शहरों में यूजर्स को महज 10 मिनट में नया iPhone 15 डिलीवर किया जाएगा।
The all-new iPhone 15 is now available on Blinkit!
We’ve partnered with @UnicornAPR again to make this a reality for Blinkit customers in Delhi NCR, Mumbai & Pune (for now).
Super proud of the platform that can put the new iPhone in your hands on launch day in 10 minutes!💛 pic.twitter.com/QTFYkJ2nFL
— Albinder Dhindsa (@albinder) September 22, 2023
Apple की नई iPhone 15 Series का क्रेज भारत ही नहीं दुनियाभर में देखा जा रहा है। आज यानी 22 सितंबर से इस नई सीरीज को दुनिया के 40 देशों में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है। दिल्ली से लेकर दुबई तक Apple Store के बाहर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स दुनियाभर के एप्पल स्टोर के बाहर की भीड़ के फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं। भारत में इस साल अप्रैल में पहला एप्पल स्टोर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स में खुला है। राजधानी दिल्ली के साकेत में एप्पल ने अपना दूसरा स्टोर ओपन किया है।
iPhone 15 Series में चार डिवाइसेज- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आते हैं। ये डिवाइसेज डायनैमिक आईलैंड और बेहतर कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। एप्पल ने इस साल पहली बार टाइटैनियम बॉडी वाली iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया है। ये दोनों फोन 3nm A17 Pro Bionic चिप के साथ आते हैं। साथ ही, ये फोन पेरीस्कोप कैमरा को भी सपोर्ट करते हैं। एप्पल फैंस Blinkit की इस नई सर्विस के जरिए नए iPhone 15 को घर बैठे मंगा सकते हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus की खरीद पर यूजर्स को HDFC कार्ड पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language