
समय के समय साथ-साथ Artificial Intelligence (AI) का चलन बढ़ता जा रहा है। Open AI और Google के बाद अब और भी टेक कंपनियां इस तरफ अपने कदम बढ़ा रही हैं। लिस्ट में अब एक और नाम Instagram शामिल हो गया है। जी हां, Meta के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram भी अपना AI Chatbot लाने की योजना में है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को वीडियो और फोटो शेयर करने के साथ-साथ डायरेक्ट मैसेज (DMs) का फीचर भी देता है ताकि वे अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर पाएंगे। अब कंपनी चैट एक्सपीरियंस को और भी मजेदार करने के लिए AI Chatbot लाने पर काम कर रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
रिवर्स इंजीनियन Alessandro Paluzzi का दावा है कि इंस्टाग्राम AI Agent (Boot) पर काम कर रहा है। Alessandro अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया गया है कि इंस्टाग्राम अधिर मजेदार और एन्गेजिंग एक्पीरियंस के लिए आपकी चैट्स में AI Agent (Boot) लाने पर काम कर रहा है।
#Instagram is working on bringing AI Agents (Bots 🤖) to your chats for a more fun and engaging experience 👀
ℹ️ AI Agents will be able to answer questions and give advice.
You’ll be able to choose from 30 different personalities. pic.twitter.com/4eWLBbvs8w— Alessandro Paluzzi (@alex193a) June 5, 2023
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि AI एजेंट सवालों के जवाब देने और सलाह देने में सक्षम होंगे। यूजर्स के पास 30 अलग-अलग पर्सनालिटी में से सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। हालांकि, फिलहाल मेटा या इंस्टाग्राम की और से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। चैटबॉट उन लोगों की मदद कर सकता है, जिन्हें मैसेज लिखने में दिक्कत होती है।
जैसा कि हमने बताया कि कंपनी ने इसके लिए कोई घोषणा नहीं की है। इस कारण अभी यह कहना मुश्किल है कि Instagram इस सुविधा को कब या यहां तक रोल आउट करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फरवरी में कहा था कि कंपनी के पास इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सऐप के लिए “AI personas” पर काम करने वाली एक टीम थी और पलाजी का भी अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। इस कारण उम्मीद है कि कंपनी जल्द इससे संबंधित जानकारी शेयर कर सकती है और इस फीचर को प्लेटफॉर्म के लिए लाया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language