Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2024, 08:13 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लेकर आता रहता है, ताकी यूजर्स को नया व इम्प्रूव एक्सपीरियंस ऐप पर मिलता रहे। लेटेस्ट लीक की मानें, तो इंस्टाग्राम पर जल्द ही एक और नया फीचर एड होने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब हफ्ते पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी को देख सकेंगे। वर्तमान समय में इंस्टाग्राम स्टोरी सिर्फ 12 घंटे के लिए ही उपलब्ध होती है। 12 घंटे बाद स्टोरी इंस्टाग्राम से रिमूव हो जाती है, जिसके बाद उसे कोई नहीं देख सकता। हालांकि, अब इसमें एक नया अपडेट होने वाला है। और पढें: Instagram पर कैसे जानें कौन छुप-छुपकर देख रहा है आपका प्रोफाइल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
मीडिया एक्सपर्ट Ahmed Ghanem ने अपने X हैंडल के जरिए Instagram के इस नए फीचर की जानकारी दी है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने जानकारी दी है कि इंस्टाग्राम इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स 1 हफ्ते पुरानी इंस्टाग्राम स्टोरी को देख सकेंगे। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
#Instagram is testing a new Highlights Story feature that displays highlights from profiles you follow as Stories. It seems to work as a way to catch up if you missed the original content
🔗 Follow my WhatsApp Channel for more updates: https://t.co/0JyLtIkvM8 pic.twitter.com/1TXbB4G4ubऔर पढें: इन वजहों से फोन की बैटरी जल्दी होती है खत्म, घर बैठे ऐसे करें तुरंत ठीक
— Ahmed Ghanem (@ahmedghanem) December 17, 2024
दरअसल, इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए Highlight Story फीचर पर काम कर रहा है। इस हाइलाइट्स में आप अपने फॉलोवर्स की उन इंस्टाग्राम स्टोरी को देख सकेंगे, जो आपसे मिस हो गई हैं। आसान शब्दों में कहें तो यदि इस हाइलाइट्स में आप उन स्टोरीज को देख सकेंगे, जो आपसे मिस हो गई है। इस सेक्शन में आपको उन लोगों की स्टोरी दिखाई जाएगी, जिनकी स्टोरी आप अक्सर देखना पसंद करते हैं। फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। नया Highlight Story सेक्शन आपको सभी स्टोरी देखने के बाद सबसे अंत में उपलब्ध होगा।
Highlight Story इंस्टाग्राम का मौजूदा पॉपुलर फीचर है। जैसे कि सभी जानते हैं इंस्टाग्राम स्टोरी सिर्फ 12 घंटे तक ही आपकी प्रोफाइल पर शो होती है। हालांकि, इंस्टाग्राम आपको अपनी फेवरेट स्टोरीज को प्रोफाइल में पिन करने की सुविधा देता है। जो भी स्टोरी आप चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल में हमेशा दिखे, उन्हें आप हाइलाइट्स में डाल सकते हैं। ये हाइलाइट्स आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर के नीचे दिखाई देंगे।