
Instagram का नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads कल यानी 6 जुलाई को लॉन्च हुआ है। लॉन्च के महज कुछ घंटों में ही इस ऐप में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए। 24 घंटे में इस ऐप के अब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। इस ऐप ने Facebook, Twitter, Instagram जैसे कई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स को पीछे छोड़ दिया है। जहां अन्य ऐप्स को 10 मिलियन का आंकड़ा छूने में महीनों लग गए वहीं, थ्रेड्स ने महज कुछ घंटों का समय लिया है।
फेसबुक को 10 मिलियन यूजर्स तक पहुंचने के लिए 852 दिनों यानी 20,448 घंटे का समय लगा था। वहीं, Twitter को यह आंकड़ा छूने में 780 दिन यानी 18,720 घंटे का समय लगा था। इस ऐप को Instagram की टीम ने डेवलप किया है, जिसपर यूजर्स टेक्स्ट अपडेट्स के साथ-साथ पब्लिक कन्वर्सेशन में भाग ले सकते हैं। ट्विटर की तरह ही इसमें टेक्स्ट पोस्ट करने की एक लिमिट सेट की गई है। साथ ही, यहां यूजर्स लिंक्स, फोटोज और वीडियोज भी पोस्ट कर सकते हैं।
मार्क जुकरबर्ग ने अपने थ्रेड्स पोस्ट में बताया है कि शुरुआती 4 घंटों में ही 5 मिलियन से ज्यादा साइन-अप्स हो गए हैं। Meta के इस नए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता की वजह इसका इंस्टाग्राम से लिंक होना हो सकता है। Instagram के पास फिलहाल 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। Instagram यूजर्स केवल फोटो या शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी उन यूजर्स को Twitter की तरह टेक्स्ट, लिंक आदि पोस्ट करने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म दे रही है।
Threads ऐप को मेटा ने फिलहाल 100 देशों में लॉन्च किया है। इन देशों के यूजर्स इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। जिन यूजर्स को यह ऐप अभी लिस्टेड नहीं दिख रहा है वो threads.net पर जाकर QR कोड स्कैन करके इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे। ऐप डाउनलोड करने के साथ ही, यह आपको अपने Instagram आईडी से लॉग-इन करने के लिए कहेगा। नए यूजर्स इसके लिए साइन-अप कर सकेंगे।
Threads ऐप को Instagram ने खास तौर पर टेक्स्ट पोस्ट करने के लिए लॉन्च किया है। यहां यूजर्स अपने प्राइवेट या पब्लिक अकाउंट बना सकते हैं। इस ऐप का यूजर इंटरफेस Instagram से इंस्पायर्ड है, जिसमें नीचे की तरफ नई थ्रेड पोस्ट करने का विकल्प मिलता है। थ्रेड में आप किसी फोटो, वीडियो या फिर लिंक को पोस्ट कर सकते हैं। पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स के थ्रेड्स पर प्लेटफॉर्म पर मौजूद कोई भी यूजर कमेंट कर सकता है, जबकि प्राइवेट यूजर के थ्रेड्स पर केवल उनके फॉलोअर्स ही पोस्ट कर सकेंगे।
थ्रेड्स में टेक्स्ट पोस्ट करने की लिमिट 500 कैरेक्टर्स की है, जबकि इस पर 5 मिनट अवधि वाले वीडियो को भी अपलोड किया जा सकता है। ऐप के लोकप्रिय होने के बाद यूजर्स की डिमांड के आधार पर Instagram डेवलपमेंट टीम इसमें आने वाले दिनों में नए फीचर्स भी जोड़ सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language