
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। हालांकि, इंस्टाग्राम लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही नया Music शेयरिंग ऑप्शन जुड़ने वाला है। इस ऑप्शन की मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों को अपना फेवरेट Spotify Song सुना सकेंगे। अब-तक ऐप में बिल्ट-इन म्यूजिक ब्राउज करने का ऑप्शन मिलता था, लेकिन अब आप सीधे Spotify ऐप से इंस्टाग्राम में अपना फेवरेट गाना शेयर कर सकेंगे। आइए जानते हैं इस नए फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Alessandro Paluzzi नाम के टिप्सटर ने Thread अकाउंट के जरिए जानकारी दी है कि Instagram इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स Spotify पर गाना सुनते वक्त उसे सीधे Instagram Notes पर शेयर कर सकेंगे। इससे आपके फॉलोवर्स जान सकेंगे कि आप उस वक्त कौन-सा गाना स्पोटिफाई पर इन्जॉय कर रहे हैं।
टिप्सटर ने अपने पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इंस्टग्राम यूजर कैसे Spotify गाना सुनते वक्त उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। खास बात यह है कि इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करने के बाद भी आपके पास पूरी स्वतंत्रता रहेगी कि आप उस गाने को कभी भी बीच में रोकर शेयर करना बंद कर सकते हैं।
Instagram अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने फोटो शेयरिंग के लिए ग्रिड ऑप्शन पेश किया था। पहले इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए उसे क्रोप करना पड़ता था, लेकिन नए अपडेट के बाद आप फोटो को बिना क्रोप किए भी पोस्ट कर सकेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम पर नया Text ऑप्शन भी पेश किया गया है, जिसके जरिए आप अपनी फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं। इतना ही नहीं टेक्स्ट को स्टाइलिश बनाने के भी कई ऑप्शन यहां मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language