Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 21, 2025, 05:07 PM (IST)
Instagram पर क्या आप हमेशा एक्टिव रहते हैं? क्या आप इंस्टाग्राम पर डेली स्टोरी, पोस्ट व Reels वीडियो डालना पसंद करते हैं? अगर हां, तो अब इंस्टाग्राम आपको मालामाल करने का एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक खास Invite-only “Referrals” प्रोग्राम रिलीज किया है। इस प्रोग्राम के तहत यदि कोई नया शख्स आपके भेजे लिंक के जरिए इंस्टाग्राम पर विजिट करता है या फिर इंस्टाग्राम ऐप से जुड़ता है, तो आपको कंपनी 20,000 डॉलर पे करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी, अब हिन्दीं ही नहीं इन 5 भाषाओं में भी बना पाएंगे Reels
Business Insider की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, Instagram ने अपने यूजर्स के लिए चुपके से Invite-only “Referrals” प्रोग्राम रिलीज कर दिया है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य प्लेटफॉर्म की ग्रोथ को बूस्ट करना है। इसके लिए कंपनी ने खास Referrals प्रोग्राम रिलीज किया है। इस प्रोग्राम के तहत यदि आपके द्वारा भेजे इंस्टाग्राम लिंक के जरिए नए यूजर्स इंस्टाग्राम पर आते हैं या फिर इंस्टाग्राम ऐप से जुड़ते हैं, तो यूजर्स को $20,000 (लगभग 17 लाख रुपये) तक कमाने का मौका मिलेगा। और पढें: Google का Veo 3.1 AI मॉडल हुआ अपग्रेड, अब बनाएगा YouTube Shorts और Instagram Reels जैसे वर्टिकल वीडियो
कहा जा रहा है कि फिलहाल यह प्रोग्राम US यूजर्स के लिए जारी किया गया है, जो कि 6 हफ्तों यानी मई और जून तक जारी रहेगा। इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल, स्टोरी, रील्स व पोस्ट के लिंक को थर्ड-पार्टी ऐप जैसे TikTok, YouTube आदि पर शेयर करना होगा। ताकी उन प्लेटफॉर्म के यूजर्स इंस्टाग्राम पर आएं और प्लेटफॉर्म की ग्रोथ हो सके। और पढें: Instagram Data Breach: 1.75 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स का डेटा हुआ लीक, इस मेल से तुरंत हो जाएं अलर्ट
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी दो पेमेंट मॉडल लेकर आई है। कुछ क्रिएटर्स को रेफरल कोड के जरिए प्रत्येर यूजर्स को जोड़ने पर $100 मिल रहे हैं। इसके अलावा, आप 1000 यूजर्स को इंस्टाग्राम पर विजिट कराने के लिए 100 डॉलर पा सकते हैं। पूरे 6 महीने के समय में यूजर्स को 20,000 डॉलर तक कमाने का मौका मिलेगा।