
Instagram ने पोस्ट में फोटो और वीडियो जोड़ने की संख्या को बढ़ा दिया है। अब मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर पोस्ट में यूजर्स 10 से ज्यादा फोटोज या वीडियोज जोड़ सकते हैं। अभी तक प्रत्येक कैरोसेल पोस्ट में यूजर्स के पास अधिकतम 10 फोटो या वीडियो ऐड करने की सुविधा थी। अब इंस्टाग्राम ने इस संख्या को बढ़ाकर 20 कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम ने कैरोसेल फीचर को सबसे पहले साल 2017 में यूजर के लिए रोल आउट किया गया था। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कैरोसेल पोस्ट में अब 20 फोटो या वीडियो तक जोड़ सकते हैं। यह नंबर पिछले से दोगुना है। Instagram ने धीरे-धीरे कैरोसेल फीचर में कई सुविधाएं जोड़ दी हैं। इसमें आपके स्लाइड्स के साथ गाने जोड़ने की सुविधा और कोलेब्रेटिव पोस्ट शामिल हैं। यह कई यूजर्स को अपना कंटेंट जोड़ने की सुविधा देता है।
इस प्रकार की गैलरी पोस्ट में आपके फोटो के नीचे डॉट्स का यूज करके जल्दी से स्वाइप करने की सुविधा जेता है। यह एक ही पोस्ट में एक जैसा ज्यादा कंटेंट शेयर करने की सुविथधा देता है, जो कि काफी अच्छा तरीका भी है।
इंस्टाग्राम के इस फीचर से TikTok को कड़ी टक्कर मिलेगी। TikTok अपने यूजर्स को एक ही पोस्ट में 35 फोटो और वीडियो जोड़ने की सुविधा देता है। वहीं, इंस्टाग्राम द्नारा बढ़ाई गई लिमिट से टिकटॉक को कड़ी टक्कर मिलेगा।
इस सुविधा को अब सभी Instagram यूजर्स के लिए गल्बोली रोल आउट किया जा रहा है। इस फीचर का यूज करने के लिए आपके डिवाइस में इंस्टाग्राम का अपडेट वर्जन होना चाहिए। अगर सुविधा नहीं मिल रही है तो थोड़ा इंतजार करें। इसे रोल आउट करना शुरू किया गया है। आगे आने वाले हफ्ते में आप इसका यूज कर पाएंगे।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को मजेदार एक्सपीरियंस देने के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। जुलाई अंत में कंपनी ने AI Studio रोल आउट किया था, जो यूजर्स को फॉलोअर्स के साथ इंगेज करने में मदद करेगा। आगे आने वाले समय में ऐप में कई नई सुविधाएं और जोड़ी जाएंगी। इससे प्लेटफॉर्म और भी उपयोगी हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language