
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2024, 01:50 PM (IST)
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद अब आप अपने इंस्टाग्राम फीड को पूरी तरह से बदल सकेंगे। आसान शब्दों में कहें, तो अभी आपके इंस्टाग्राम फीड पर जो कॉन्टेंट दिख रहे है, वो पूरी तरह से रिसेट हो जाएगा और आपकी नई सर्च हिस्ट्री के बेस्ड पर आपको पूरी तरह से नया कॉन्टेंट फीड पर दिखेगा। इसमें Reels, Explore और Feed सभी के कॉन्टेंट रिकमेंडेशन शामिल है। आइए जानते हैं फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के इस नए फीचर के बारे में। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
Instagram ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए नए फीचर की जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने इंस्टाग्राम एल्गोरिदम को रिसेट करके पूरी तरह से रिफ्रेश कर सकते हैं। यदि आप अपने पुराने इंस्टाग्राम कॉन्टेंट सजेशन से बोर हो चुके हैं या फिर आपको एक-ही तरह का कॉन्टेंट सजेशन रील्स और पोस्ट में दिखता है, तो यह नया फीचर आपके काफी काम आने वाला है। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Reset suggested content फीचर चुनने के बाद इंस्टाग्राम आपके सर्च व वॉच हिस्ट्री के आधार पर आपको नया एल्गोरिदम सर्व करेगा। यह नया कॉन्टेंट Reels, Explore और Feed सभी जगह रिफ्रेश होगा। जैसे कि हमने बताया फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में हैं। हालांकि, कंपनी जल्द ही इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर सकती है। और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram ओपन करना होगा।
2. इसके बाद तीन डॉट मैन्यू ऑप्शन पर जाकर Settings and Activity टैब पर जाएं।
3. यहां आपको Suggested content के अंदर नया Reset suggested content का ऑप्शन मिलेगा।
4. Reset suggested content ऑप्शन पर जाकर आपको Next के ऑप्शन पर टैप करना है।
5. इसके बाद Reset suggested content पर टैप कर दें। इसके बाद आपको पुराना एल्गोरिदम पूरी तरह से बदल जाएगा और आपको नया कॉन्टेंट सजेस्ट किया जाएगा।