comscore

Instagram स्टोरी में अब दिखेंगे कमेंट्स, आ गए 3 नए मजेदार फीचर

Instagram ने गुरुवार को कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। इनमें Comments in Stories, Birthday Notes और Cutouts in DMs फीचर्स शामिल हैं। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2024, 07:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने गुरुवार को अपने यूजर्स के लिए एक-दो नहीं बल्कि कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में Comments in Stories, Birthday Notes और Cutouts in DMs शामिल है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि Comments in Stories फीचर के जरिए अब आप इंस्टाग्राम स्टोरी में कमेंट्स भी कर सकेंगे। यह कमेंट्स इंस्टाग्राम पोस्ट की तरह आपकी स्टोरी में विजिबल होंगे। Cutouts in DMs की बात करें, तो अब आप फोटो कटआउट स्टिकर्स को चैट में भी भेज सकेंगे। यह फीचर इससे पहले स्टोरी के लिए उपलब्ध था। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Comments in Stories

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Comments in Stories फीचर रोलआउट कर दिया है। जैसे अब-तक आप अपने दोस्तों के इंस्टाग्राम पोस्ट में कमेंट कर पाते थे, ठीक उसी तरह अब आप उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी कमेंट्स कर सकेंग। खास बात यह है कि आपके द्वारा किया कमेंट उनकी स्टोरी पर हर कोई देख सकेगा। आपकी स्टोरी पर आए कमेंट्स आपकी स्टोरी की तरह सिर्फ 24 घंटे तक ही विजिबल होंगे। 24 घंटे बाद आपकी स्टोरी के साथ कमेंट्स भी गायब हो जाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप उस स्टोरी को Highlights में एड करते हैं, तो फिर से वे कमेंट्स आपके हाइलाइट्स में विजिबल होने लगेंगे। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Birthday Notes

Birthday Notes फीचर का भी ऐलान हो गया है, जो कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो जाएगा। इस फीचर के जरिए आपके जन्मदिन वाले दिन आपके इंस्टाग्राम नोट पर एक बर्थडे टोपी पहनी हुई दिखाई देगी। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

Cutouts in DMs

इंस्टाग्राम पर फोटो व वीडियो से कटआउट लेकर उसे स्टिकर के तौर पर Story में पोस्ट किया जा सकता था। अब यह सुविधा चैट में भी आ चुकी है। अब आप फोटो व वीडियो से कटआउट लेकर उसे DM में भी भेज सकेंगेय़