06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram Down: फिर ठप पड़ा इंस्टाग्राम, इस बार DM भेजने में आ रही यूजर्स को परेशानी

यूजर्स Twitter के जरिए इंस्टाग्राम डाउन होने की जानकारी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके इंस्टाग्राम पर DM लोड नहीं हो रहा, तो कुछ यूजर्स ने इंस्टाग्राम पूरी तरह से ठप होने की शिकायत की है।

Published By: Manisha

Published: Jan 11, 2023, 05:03 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • ट्विटर पर #InstagramDown ट्रेंड चल रहा है
  • DownDetector पर 900 से ज्यादा लोग कर चुके हैं शिकायत
  • यूजर्स ने की DM पेज लोड न होने की शिकायत

फोटो वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram आज 11 जनवरी 2023 को एक बार फिर डाउन हो गया है। यूजर्स Twitter के जरिए इंस्टाग्राम डाउन होने की जानकारी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि उनके इंस्टाग्राम पर DM पेज लोड नहीं हो रहा, तो कुछ यूजर्स ने इंस्टाग्राम पूरी तरह से ठप होने की शिकायत की है।

DownDetector वेबसाइट ने Instagram डाउन की पुष्टि की। वेबसाइट्स की रियल-टाइम जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आज 11 जनवरी दोपहर 12 बजे के बाद से ही Instagram आउटेज देखी जा रही है। दोपहर 12.10 पर 490 लोगों ने DownDetector पर इंस्टाग्राम डाउन को रिपोर्ट किया। वहीं, 3.10 तक 930 लोग इसे रिपोर्ट कर चुके हैं।

देशभर से इंस्टाग्राम यूजर्स प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, जयपुर और लखनऊ के यूजर्स शामिल हैं। 57 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वह ऐप से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं, जबकि 38 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन से जुड़ी शिकायत रिपोर्ट की है। 6 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि उन्हें लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है।

किसी भी प्लेटफॉर्म के डाउन होने के बाद लोग सीधे Twitter के जरिए शिकायतों की बौछार शुरू कर देते हैं। इस बार भी यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक की। ट्विटर पर #InstagramDown ट्रेंड चल रहा है, जिसमें आपको यूजर्स की शिकायतों के साथ-साथ ढेर सारे मीम्स भी देखने को मिलेंगे।

 


 


व्हाट्सऐप के डाउन होते है कि ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग मीम्स के जरिए व्हाट्सऐप का मजाक उड़ा रहे हैं। आइए मीम्स पर डालते हैं एक नजर…

TRENDING NOW

अक्टूबर में भी डाउन हो चुका है Instagram

बता दें, Instagram पिछले 3 महीनों में दूसरी बार डाउन हुआ है। इससे पहले अक्टूबर में इंस्टाग्राम देश के कई हिस्सों में डाउन हो गया था। उस वक्त कुछ लोगों को अकाउंट सस्पेंड होने के नोटिफिकेशन मिले थे। हालांकि, कंपनी ने इसे बग करार दिया था।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language