
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2024, 03:30 PM (IST)
Instagram ने Broadcast Channels के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किए हैं। इन अपडेट के जरिए ब्रॉडकास्ट चैनल्स में कुछ नए फीचर्स की एंट्री हुई है, जिसके जरिए आप अपने फॉलोवर्स के साथ बेहतर तरीके इंटरेक्ट कर सकेंगे। इन फीचर्स की लिस्ट में Replies, Prompts और Track Growth with Insights शामिल है। रिप्लाई की बात करें, तो आप ब्रॉडकास्ट चैनल्स में रिप्लाई के जरिए अपने फॉलोवर्स से बातचीत कर सकेंगे। इसके अलावा, Prompts के साथ आप अपने फॉलोवर्स के साथ किसी टॉपिक पर बातचीत की शुरुआत कर सकेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि चैनल की ग्रोथ को ट्रैक करने के लिए Track Growth with Insights टूल भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
Meta ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए Broadcast Channels के लिए कई नए फीचर्स को अनाउंस किया है। जैसे कि हमने बताया इन फीचर्स की लिस्ट में Replies, Prompts और Track Growth with Insights शामिल है। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
Replies – Broadcast Channels में यूजर्स को नया रिप्लाई फीचर मिला है। इस फीचर के जरिए ब्रॉडकास्ट चैनल में आपके मैसेज व अपडेट के साथ अन्य फॉलोवर्स रिप्लाई के तहत मैसेज कर सकेंगे। इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको चैनल सेटिंग्स में जाना होगा, जिसके बाद “Channel controls” पर जाना है। इसमें जाकर आपको “Allow members to reply to messages” वाले ऑप्शन को ऑन करना होगा। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Prompts– इसके अलावा, इंस्टाग्राम में एक नया Prompts फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए आप अपने ब्रॉडकास्ट चैनल में Q&As व daily check-ins पोस्ट करके फॉलोवर्स के साथ बातचीत कर सकते हैं। Prompts क्रिएट करने के लिए आपको + के आइकन पर क्लिक करके Prompt वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
Insights and best practices– इसके अलावा ब्रॉडकास्ट चैनल की ग्रोथ को देखने के लिए भी Insights and best practices वाला टूल पेश किया गया है। इसे एक्सेस करने के लिए आपको चैनल के नाम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Channel performance” पर जाएं और See all पर क्लिक कर दें।