comscore

Instagram की होम स्क्रीन पर नहीं मिलेगा शॉपिंग टैब, फरवरी से होंगे ये बड़े बदलाव

Instagram की होम स्क्रीन पर यूजर्स को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। शॉपिंग टैब को हटाया जा रहा है। साथ ही रील के लिए एक नया शॉर्टकट मिलेगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2023, 03:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram की होम स्क्रीन में एक अलग + आइकन मिलेगा।
  • यूजर्स फरवरी की शुरुआत से नया होम स्क्रीन देख पाएंगे।
  • कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बदलावों की घोषणा की है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ऐप के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान है। पिछले कई सालों से कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिये यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देता है। इससे वे फोन एक्सेसरीज समेत कई आइटम खरीद सकते हैं। हालांकि, अब लग रहा है कि Meta अपने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का फोकस शॉपिंग से हटाकर ब्लॉग पोस्ट पर कर रहा है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

कंपनी ने इंस्टाग्राम की होम स्क्रीन पर बड़े बदलाव की घोषणा की है। कंपनी होम स्क्रीन को रीडिजाइन कर रही है। रीडिजाइन के बाद यूजर्स को इंस्टग्राम की होम स्क्रीन पर शॉपिंग टैब नहीं मिलेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

Instagram अगले महीने से शुरू करेगी बदलाव

Instagram ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि फरवरी की शुरुआत में कंपनी इंस्टाग्राम नेविगेशन में बदलाव कर रहा है। इससे यूजर्स को कॉन्टैक्ट शेयर करने और अपने दोस्तों और इंटरेस्ट के साथ कनेक्ट करने में आसानी होगी। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

यूजर्स के लिए होंगे ये बदलाव

  • ऐप में सबसे नीचे दिए गए नेविगेशन बार में अब सेंटर में कंटेंट क्रिएट करने के लिए + आइकन मिलेगा।
  • वहीं, रील टैब का शॉर्टकट राइट साइड में दिया जाएगा।
  • इस बदलाव के तहत, Instagram शॉप टैब को हटा दिया जाएगा, लेकिन इसका मतबल यह नहीं है कि जिन लोगों ने इंस्टाग्राम पर अपनी शॉप स्टेबल की है वे बिक्री नहीं कर पाएंगे।
  • इंस्टाग्राम ने ब्लॉग में कहा है कि यूजर्स अभी भी इंस्टाग्राम पर अपनी दुकान सेट अप कर सकेंगे और बिक्री करने में सक्षम होंगे।

कंपनी ने क्यों की घोषणा?

द इंफॉर्मेशन की एक पिछली रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि इंस्टाग्राम अपनी शॉपिंग सुविधाओं में कटौती करना चाह रहा है। इसका मुख्य कारण यह था कि कंपनी अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के बजाय अपने एडर्वजटाइजमेंट बिजनेस पर फोकस करना चाहती है।

बता दें कि Instagram ने पहली बार 2018 में शॉपिंग सुविधाओं की घोषणा की थी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान, Instagram ने बिजनेस के लिए अधिक खरीदारों को लुभाने के लिए और अधिक सुविधाएं जोड़ी।