Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2023, 03:01 PM (IST)
Image: Pixabay
Instagram ऐप के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान है। पिछले कई सालों से कंपनी अपने प्लेटफॉर्म के जरिये यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देता है। इससे वे फोन एक्सेसरीज समेत कई आइटम खरीद सकते हैं। हालांकि, अब लग रहा है कि Meta अपने लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म का फोकस शॉपिंग से हटाकर ब्लॉग पोस्ट पर कर रहा है। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
कंपनी ने इंस्टाग्राम की होम स्क्रीन पर बड़े बदलाव की घोषणा की है। कंपनी होम स्क्रीन को रीडिजाइन कर रही है। रीडिजाइन के बाद यूजर्स को इंस्टग्राम की होम स्क्रीन पर शॉपिंग टैब नहीं मिलेगा। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
Instagram ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि फरवरी की शुरुआत में कंपनी इंस्टाग्राम नेविगेशन में बदलाव कर रहा है। इससे यूजर्स को कॉन्टैक्ट शेयर करने और अपने दोस्तों और इंटरेस्ट के साथ कनेक्ट करने में आसानी होगी। और पढें: Year Ender 2025: ये साल AI के मामले में रहा खास, इन 5 चीजों की हुई ज्यादा चर्चा
द इंफॉर्मेशन की एक पिछली रिपोर्ट ने सुझाव दिया था कि इंस्टाग्राम अपनी शॉपिंग सुविधाओं में कटौती करना चाह रहा है। इसका मुख्य कारण यह था कि कंपनी अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के बजाय अपने एडर्वजटाइजमेंट बिजनेस पर फोकस करना चाहती है।
बता दें कि Instagram ने पहली बार 2018 में शॉपिंग सुविधाओं की घोषणा की थी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान, Instagram ने बिजनेस के लिए अधिक खरीदारों को लुभाने के लिए और अधिक सुविधाएं जोड़ी।