comscore

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Instagram और Facebook Reels को अपनी पसंदीदा भाषा में देखा और सुना जा सकता है, Meta का नया AI फीचर अब वीडियो को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक करेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 10, 2025, 01:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सोशल मीडिया कंपनी Meta ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो Instagram और Facebook पर वीडियो Reels को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट, डब और लिप-सिंक करेगा। इसका मतलब है कि अब आप किसी भी देश की Reels को अपनी पसंद की भाषा में सुन और देख सकेंगे। यह फीचर फिलहाल English, Spanish, Hindi और Portuguese में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही और भाषाओं को जोड़ा जाएगा। Meta का कहना है कि इसका उद्देश्य दुनियाभर के कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना और क्रिएटर्स की ऑडियंस को बढ़ाना है। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रांसलेशन फीचर फ्री है और Reels के मौजूदा इंटरफेस में बहुत स्मूद तरीके से काम करता है। news और पढें: MrBeast की चेतावनी, AI Video से Youtube क्रिएटर्स को सबसे ज्यादा खतरा

Meta का यह AI फीचर कैसे काम करता है

Meta ने अब अपने Reels ट्रांसलेशन फीचर को और भाषाओं में उपलब्ध करा दिया है। अब क्रिएटर्स अपनी Reels को शेयर करने से पहले हिंदी और पुर्तगाली में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं। पहले यह फीचर सिर्फ English और Spanish में था। Instagram के हेड Adam Mosseri ने एक वीडियो में बताया कि अब भाषा की वजह से कोई भी यूजर किसी की Reels देखने से रुक नहीं पाएगा। उन्होंने अपने वीडियो में दिखाया कि Meta AI की मदद से Reels को हिंदी, स्पेनिश और पुर्तगाली में आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

क्या Meta AI अब आवाज और होंठों का मिलान भी करेगा?

Meta ने बताया कि यह फीचर AI की मदद से क्रिएटर की आवाज की नकल करता है। मतलब ट्रांसलेट हुई आवाज में भी वही टोन और एक्सप्रेशन होंगे, जैसे क्रिएटर खुद बोल रहा हो। इसमें लिप-सिंक का भी ऑप्शन है, जिससे आवाज क्रिएटर के होंठों की मूवमेंट के साथ मैच हो जाती है। इससे वीडियो और नेचुरल और असली लगता है, जब कोई Reel Meta AI से ट्रांसलेट होती है तो उस पर ‘Translated with Meta AI’ लिखा आता है ताकि लोग जान सकें कि इसमें AI का इस्तेमाल हुआ है। news और पढें: WhatsApp में आ रहा Incognito Mode, अब Meta AI से कर सकेंगे सीक्रेट चैट!

क्या यूजर्स और क्रिएटर्स को मिलेगा ट्रांसलेशन पर पूरा कंट्रोल?

Meta ने कहा है कि क्रिएटर्स और दर्शक दोनों के पास पूरा कंट्रोल होगा, अगर कोई यूजर ओरिजिनल Reel देखना चाहता है तो वह तीन डॉट्स वाले मेन्यू में जाकर Audio and Language Settings में ‘Don’t Translate’ चुन सकता है, फिलहाल यह फीचर उन क्रिएटर्स के लिए है जिनके पास 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और अकाउंट पब्लिक है। YouTube की तुलना में Instagram का AI डबिंग सिस्टम ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इसमें स्पष्ट लेबल और अनुमति के ऑप्शन दिए गए हैं। Meta का यह कदम सोशल मीडिया पर लोगों को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है और भविष्य में भाषाओं की बाधाओं को कम करने में मदद करेगा।