comscore

अगर Instagram से है प्यार तो Threads में भूलकर भी न करें ये गलती

Instagram का नया माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च के साथ ही लोकप्रिय हो गया है। Threads को इंस्टाग्राम की टीम ने डेवलप किया है। ये दोनों ऐप्स एक दूसरे से लिंक्ड हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jul 07, 2023, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram ने अपना माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया है।
  • लॉन्च के साथ ही यह ऐप काफी लोकप्रिय हो चुका है।
  • Threads को Twitter का मुख्य प्रतिद्वंदी ऐप बताया जा रहा है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च के साथ ही लोकप्रिय हो गया है। एक दिन के अंदर ही इस ऐप के 50 मिलियन यानी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। थ्रेड्स को इंस्टाग्राम की डेवलपमेंट टीम ने बनाया है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने Instagram का यूजरनेम इस्तेमाल करना पड़ता है। इस ऐप का इस्तेमाल टेक्स्ट, लिंक, फोटोज, वीडियोज पोस्ट करने के साथ-साथ पब्लिक कन्वर्सेशन के लिए कर सकते हैं। news और पढें: Threads ऐप चलाना हुआ मजेदार, आ गए Save Drafts और Camera फीचर्स

Threads का यूजर इंटरफेस भी काफी हद तक Instagram और Twitter से इंस्पायर्ड है। इस ऐप में आप अपना थ्रेड क्रिएट कर सकते हैं या फिर किसी पब्लिक थ्रेड में रिप्लाई या री-पोस्ट कर सकेंगे। जो थ्रेड्स आपको पसंद आएगा, आप उसे लाइक भी कर सकते हैं। इस ऐप पर आप 500 कैरेक्टर लिमिट के पोस्ट कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें 5 मिनट अवधि वाले वीडियो को भी पोस्ट कर सकेंगे। हालांकि, इसमें आपको हैशटैग का ऑप्शन नहीं मिलेगा। यह ऐप अभी अर्ली डेवलपमेंट फेज में है। इसमें आने वाले दिनों में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। news और पढें: Threads में आ रहा नया फीचर, Tweetdeck की कमी होगी पूरी!

news और पढें: Instagram Threads की नोटिफिकेशन से हैं परेशान? इस तरह करें ऑफ

थ्रेड्स इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको पसंद नहीं आ रहा है तो आप अपने थ्रेड प्रोफाइल को केवल डिएक्टिवेट कर सकते हैं। आप भूलकर भी इसे डिलीट करने की कोशिश नहीं करें। ऐसा करने से आपके Threads अकाउंट के साथ-साथ Instagram का अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा।

कैसे Deactivate करें थ्रेड्स अकाउंट?

  • Threads अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको ऐप लॉन्च करना होगा।
  • ऐप लॉन्च करने के बाद आपको नीचे दाहिनी तरफ दिए गए प्रोफाइल वाले आइकन पर टैप करना होगा।
  • प्रोफाइल पेज ओपन होने के बाद ऊपर बने Instagram लोगो के बगल वाले तीन लाइन्स पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करने से आप Threads की सेटिंग्स पेज पर चले जाएंगे।
  • यहां आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे। आप अकाउंट पर टैप करें और अगले पेज पर जाएं।
  • अगले पेज पर आपको Take a Break और Deactivate your account का विकल्प मिलेगा।

क्या है Take a Break?

‘Take a Break’ ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको चार ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें आप 10 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट या कभी नहीं में से कोई एक चुन सकते हैं। इस विकल्प का मतलब है कि अगर आपने पहला ऑप्शन चुना तो ऐप को लगातार 10 मिनट इस्तेमाल करने पर यह बंद हो जाएगा। इस तरह से आप अन्य ऑप्शन्स में से कोई एक चुन सकते हैं।

‘Deactivate Your Account’ विकल्प में आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को डिएक्टिवट कर पाएंगे। यह केवल आपके थ्रेड्स अकाउंट को डिएक्टिवेट करेगा। आपके द्वारा किए गए थ्रेड्स पोस्ट, रिप्लाई आदि हट जाएंगे। जैसे ही आप दोबारा थ्रेड्स अकाउंट में लॉग-इन करेंगे तो आपको पुराने थ्रेड्स आदि दिखने लगेंगे।

कैसे डिलीट करें अकाउंट?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि Threads अकाउंट पूरी तरह से Instagram से लिंक होता है। ऐसे में अकाउंट डिलीट करने पर आपका Instagram अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाना होगा। इसके बाद Other Account Settings में जाकर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें। ऐसा करने से आपके Instagram और Threads दोनों अकाउंट्स डिलीट हो जाएंगे।