
Google ने Android 15 लॉन्च कर दिया है। Android 15 के साथ कंपनी ने कई नए एडवांस और सिक्योरिटी फीचर्स अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं। इन्हीं में से एक Theft Detection Lock फीचर भी है। यह गूगल का एक एडवांस सिक्योरिटी फीचर होने वाला है, जो कि आपके हाथों से चोरी हुए स्मार्टफोन को खुद से लॉक करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही Offline Device Lock और Remote Lock नाम के भी दो अन्य सिक्योरिटी फीचर्स को रोलआउट किया गया है। आइए जानते हैं इन फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Android 15 के साथ आने वाले Theft Detection Lock फीचर की बात करें, तो नाम से ही समझ आता है कि यह फीचर फोन चोरी होने के बाद आपके काम आने वाला है। यह फीचर फोन चोरी होने के बा आपके फोन को लॉक कर देगा, जिसकी वजह से चोर आपके फोन में मौजूद निजी डेटा को एक्सेस नहीं कर सकेगा।
Google ने इस फीचर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही कोई चोर आपका फोन छिनकर भागेगा या फिर बाइक से फरार होने की कोशिश करेगा, तो यह फीचर उस मूमेंट को सेंस करते हुए अपने आप ही आपके फोन को लॉक कर देगा। ऐसे में चोर आपके फोन को अनलॉक नहीं कर पाएगा और आपके फोन में मौजूद निजी डेटा का एक्सेस नहीं कर पाएगा।
कंपनी का कहना है कि यह फीचर सभी Android डिवाइस में उपलब्ध होगा। हालांकि, यह फीचर सिर्फ Android Go पर काम करने वाले फोन और टैब पर काम नहीं करेगा।
इसी के साथ कंपनी ने Offline Device Lock और Remote Lock नाम के भी दो फीचर्स रिलीज किए हैं। Offline Device Lock की बात करें, तो चोरी के बाद यदि फोन लंबे समय से ऑफलाइन रहता है तो यह फीचर आपके डिवाइस को लॉक कर देता है। Remote Lock की बात करें, तो यूजर्स फोन चोरी होने के बाद फोन को दूसरे डिवाइस के जरिए तुरंत लॉक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language