comscore

Google Pay UPI Lite सर्विस शुरू- अब बिना-पिन के चुटकियों में कर सकेंगे ट्रांजेक्शन, जानें कैसे

Google Pay ने आज गुरुवार को नई UPI Lite सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस छोटे ट्रांजेक्शन के लिए पेश की गई है, जिसमें यूजर्स बिना पिन डाले पेमेंट करने में सक्षम होंगे। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • छोटे ट्रांजेक्शन के लिए शुरू हुई Google Pay UPI Lite सर्विस
  • Google Pay UPI Lite से कर सकेंगे एक बार में 200 रुपये का ट्रांजेक्शन
  • एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये ही होंगे अकाउंट में लोड
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pay ने फाइनली अपने यूजर्स के लिए UPI Lite सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस यूजर्स को बिना पिन डाले आसानी से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में मदद करती है। यूपीआई लाइट खासतौर पर छोटे ट्रांजेक्शन के लिए पेश किया गया है। हालांकि, यूजर्स की सेफ्टी और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इस सर्विस को लिमिटेशन्स के साथ जारी किया गया है। बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल सितंबर 2022 में UPI Lite सर्विस को लॉन्च किया था। यह सर्विस छोटे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए डिजाइन किया गया है। UPI एवं अन्य डिजिटल पेमेंट्स की तरह इस सर्विस को भी NPCI ही कंट्रोल करता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा

Google Pay ने आज गुरुवार को नई UPI Lite सर्विस लॉन्च की है। जैसे कि हमने बताया इस सर्विस को लाने का उद्देश्य छोटे ट्रांजेक्शन वाले यूपीआई पेमेंट प्रोसेसर को पहले से ज्यादा आसान बनाना है। नॉर्मल Google Pay करने के लिए अब-तक आपको यूपीआई पिन डालने की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब गूगल ने छोटे ट्रांजेक्शन के लिए इस जरूरत को खत्म कर दिया है। नए यूपीआई लाइट सर्विस की मदद से यूजर्स एक टैप पर बिना पिन डाले पेमेंट कर सकेंगे। news और पढें: Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट के दौरान यूजर के पैसों की सेफ्टी के लिए गूगल पे यूपीआई लाइट सर्विस को कुछ लिमिटेशन के साथ पेश किया गया है। UPI Lite अकाउंट में केवल 4000 रुपये तक का अमाउंट लोड किया जा सकता है। हालांकि, यूजर एक बार में केवल 200 रुपये तक का ही यूपीआई ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इस कदम के जरिए कोशिश की गई है कि बिना पिन के अगर पेमेंट के दौरान कोई फ्रॉड होता है, जो यूजर को कम से कम नुकसान पहुंचे। news और पढें: Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से UPI के लिए नए नियम लागू

Google Pay पर कैसे करें UPI Lite सर्विस एक्टिवेट? जानें प्रोसेस

-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay App ओपन करें।

-अब टॉप कॉर्नर पर नजर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

-प्रोफाइल पेज में आपको Bank Accpunt व RuPay Credit card के साथ UPI Lite का ऑप्शन नजर आएगा।

-UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक करें।

-यहां आपको Add Money का ऑप्शन दिखाई देगा।

-अब आपको Continue पर टैप करके स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों को फॉलो करना है।

-सभी निर्देश फॉलो करके आप अपने अकाउंट पर UPI Lite सर्विस एक्टिवेट कर सकेंगे।

जैसे ही आपके अकाउंट पर UPI Lite सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी, वैसे ही आप 200 रुपये से कम का ट्रांजेक्शन बिना पिन के कर सकेंगे। Google Pay से पहले Phone Pay और PayTM भी अपने प्लेटफॉर्म पर यूपीआई लाइट सर्विस शुरू कर चुके हैं।