
टेक जाइंट Google ने अपने पेमेंट ऐप Google Pay में नई सुविधा जोड़ी है। इसके तहत अब यूजर अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की आईडी से UPI सेवा को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अब डेबिट कार्ड की डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सर्विस के लिए कंपनी ने भारत सरकार की National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ साझेदारी की है।
गूगल का कहना है कि भारत में 99.9 प्रतिशत लोगों के पास आधार कार्ड हैं। इससे फायदा यह होगा कि ज्यादा-से-ज्यादा लोग डिजिटली पेमेंट कर पाएंगे और इससे डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा।
आपको बता दें कि देश में इस तरह की सर्विस फिलहाल कोई भी यूपीआई पेमेंट ऐप नहीं दे रहा है। गूगल पे पहली और अकेली एप्लिकेशन है, जो आधार नंबर के जरिए यूपीआई एक्टिवेट करने की सुविधा दे रही है।
आधार से गूगल पे यूज करना चाहते हैं, तो आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ-साथ आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। कंपनी का कहना है कि यह सेवा कुछ बैंकों के लिए उपलब्ध है, जिनके नाम नीचे बताए गए हैं :-
कंपनी ने आगे यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में इस बैंक की सूची में और भी बैंको को जोड़ा जाएगा, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा लोग हमारी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे।
गूगल ने हाल ही में अपने पेमेंट ऐप जीपे पर क्रेडिट कार्ड का सपोर्ट जारी किया था। यूजर अब इस प्लेटफॉर्म पर डेबिट कार्ड ही नहीं बल्कि क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language