Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 12:21 PM (IST)
Google Maps
Google ने भारत में अपने यूजर्स के लिए Google Maps में 10 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो AI की मदद से ड्राइविंग और ट्रैवलिंग को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाएंगे। कंपनी ने बताया कि इनमें से कई फीचर्स भारत के लिए खास तौर पर बनाए गए हैं, जबकि कुछ फीचर्स अमेरिका के बाद सबसे पहले भारत में लॉन्च हो रहे हैं। इनमें से सबसे बड़ा फीचर है, Gemini AI पर आधारित हैंड्स-फ्री ‘Conversational Driving Experience’, जिससे ड्राइवर बिना स्क्रीन को छुए, सिर्फ बोलकर ही दिशा, रास्ता या आसपास की जगहों की जानकारी ले सकेंगे। और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स
इस फीचर की मदद से यूजर रूट पर मौजूद रेस्टोरेंट, ईवी चार्जिंग स्टेशन या पार्किंग की जानकारी आसानी से पूछ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप पूछ सकते हैं ‘क्या मेरे रास्ते में कोई बजट-फ्रेंडली रेस्टोरेंट है जिसमें वीगन ऑप्शन हो?’ इसके अलावा यूजर Google Maps से यह भी कह सकते हैं कि वह उनकी प्लान की गई यात्रा के लिए Calendar इवेंट बना दे। इतना ही नहीं गूगल ने Proactive Local Tips नाम का फीचर भी पेश किया है, जो यूजर के रूट या डेस्टिनेशन के बारे में सुझाव देगा, जैसे स्थानीय दुकानें या घूमने की जगहों की जानकारी। और पढें: Google Translate ने लॉन्च किया हेडफोन के जरिए रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर, जानें कैसे करें यूज
सुरक्षा के लिहाज से भी Google Maps में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। अब ऐप यूजर्स को Accident-Prone Area Alerts देगा, यानी जिन रास्तों पर अक्सर एक्सीडेंट होते हैं, वहां पहुंचने से पहले ही अलर्ट मिलेगा। यह फीचर फिलहाल गुरुग्राम, साइबराबाद, चंडीगढ़ और फरीदाबाद में शुरू होगा। इसके साथ ही Authoritative Speed Limits भी दिखेंगी, ताकि यूजर को हर सड़क पर सरकार द्वारा तय की गई गति सीमा की जानकारी मिल सके। यह फीचर जल्द ही नौ शहरों, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, जयपुर, फरीदाबाद, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में आने वाला है। वहीं गूगल ने National Highways Authority of India (NHAI) के साथ पार्टनरशिप की है ताकि सड़क बंद होने या मरम्मत की रीयल-टाइम जानकारी भी ऐप पर मिले। और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini
ट्रैवल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए भी कई नए ऑप्शन जोड़े गए हैं। अब यूजर्स Google Maps से सीधे मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे, फिलहाल यह फीचर दिल्ली, बेंगलुरु, कोच्चि और चेन्नई में उपलब्ध है और जल्द ही मुंबई में भी आएगा। टिकट को सीधे Google Wallet में सेव किया जा सकेगा। इसके अलावा फ्लाईओवर नेविगेशन फीचर में अब वॉयस गाइडेंस भी जोड़ी जा रही है, जो नौ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी ताकि यूजर को स्क्रीन देखने की जरूरत न पड़े। टू-व्हीलर यूजर्स के लिए खास कस्टमाइजेबल टू-व्हीलर अवतार फीचर लाया गया है, जिसमें वे अपने बाइक आइकन के कलर और डिजाइन को अपनी पसंद से बदल सकते हैं। ये सारे फीचर्स अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाएंगे।