Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 22, 2023, 06:05 PM (IST)
दिग्गज टेक जाइंट Google ने हाल ही में अपने प्रोडेक्शन टूल Docs में Material You थीम का सपोर्ट दिया था। अब कंपनी ने डॉक्स में नए कस्टामाइजेशन ऑप्शन्स ऐड करने की अनाउंसमेंट की है, जिनका इस्तेमाल यूजर्स टेबल बनाते समय कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि ये फीचर यूजर के बहुत काम आएंगे और इनके जरिए वह तेजी से अपना काम कर पाएंगे। और पढें: Google Docs में जल्द मिलेगा eSignature का सपोर्ट, यूजर्स के आएगा बहुत काम
कंपनी के मुताबिक, गूगल डॉक्स में यूजर्स को टेबल क्रिएट करने के लिए डिफॉल्ट रूप से नया स्टाइल मिलेगा। इसमें प्लेन टेक्स्ट, डॉट और लिंक को जोड़ा जा सकेगा। साथ ही, यूजर्स को पेज नंबर ऑन और ऑफ करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर तब सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन बनाएंगे। इसके अलावा, गूगल डॉक्स में टैब लीडर स्टाइलिंग के लिए तीन ऑप्शन भी दिए गए हैं। और पढें: Google Docs यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब नहीं मिलेगा Dropbox का सपोर्ट
वहीं, यूजर्स डॉक्स में हेडिंग लेवल के आधार पर हेडिंग ऐड कर पाएंगे। इसके साथ टेबल साइडबार को भी अपडेट किया गया है, जिसके तहत यूजर्स को नया टेबल और सेल सेक्शन मिलेगा। और पढें: Google ने डॉक्स के लिए रोलआउट के नए फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम
गूगल के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले हफ्तों में गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स के साथ G Suite बेसिक और बिजनेस कस्टमर्स के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करेगी। इसके बाद इन ऑप्शन्स को पर्सनल गूगल अकाउंट होल्डर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि गूगल ने पिछले महीने की शुरुआत में अपनी ईमेल सेवा Gmail में काम का फीचर जोड़ा था। यूजर इस फीचर की मदद से स्पैम फिल्टर को बंद करने के साथ वर्निंग लेबल को हाइड कर सकते हैं।
कंपनी का मानना है कि प्लेटफॉर्म पर इस फीचर के आने से यूजर अपने आप को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा सकेंगे। इससे पहले जीमेल पर एक और काम के फीचर को रोलआउट किया गया था, जिसके माध्यम से यूजर अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं।