
Android स्मार्टफोन के लिए एक स्टैंडर्ड कीबोर्ड दिया जाता है और गूगल के कीबोर्ड का नाम Gboard है। इस कीबोर्ड को रिफ्रेश किया जा सकता है और कीबोर्ड में एक नया लुक्स देखने को मिलेगा। इसकी जानकारी xda-developers ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, Android के Gboard में नया लुक्स देखे को मिलेगा। गूगल ने इसको रिडिजाइन करना शुरू कर दिया है और यूजर्स को जल्द ही और अधिक कस्टमाइजेशन के ऑप्शन मिलेंगे। बीटा वर्जन 12.6.06.491625702 में लेटेस्ट अपडेट को स्पॉट किया गया है।
Gboard में होने वाले सबसे बड़े और आसानी से पहचाना जाने वाला बदलाव विदआउट फ्रेम वाला कीबोर्ड है। इसका मतलब है कि किसी भी की के चारों तरफ एक बॉक्स नजर आएगा और यह एक मैटेरियल डिजाइन होगा। यह डिजाइन अभी डेवलपमेंट फेज में है। सर्च और सेंड का आइकन पिल शेप में नजर आ सकता है।
पर्सनल Gboard को कस्टमाइज करने का मैन्यू भी बदल सकता है। मौजूदा समय में मेन्यू टॉप साइड पर नजर आता है और आने वाले समय में इसे अलग लोकेशन पर सेट किया जा सकता है और न्यू आइकन भी दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में इमोजी आइकन के रूप में मेन्यू ऑप्शन को शामिल किया जा सकता है और लैंग्वेच स्विच करने का भी ऑप्शन नया किया जा सकता है। हालांकि अभी इन्हें लाइव नहीं किया है। मेन्यू के आइकन को ड्रैग करने का भी ऑप्शन दिया डा सकता है।
जीबोर्ड कई लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसमें यूजर्स टाइपिंग के दौरान सर्च भी कर सकता है। उदाहरण के रूप में समझें तो व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हुए यूजर्स बगैर ऐप स्विच किए या चैट बंद किए किसी भी जगह के बारे में सर्च कर सकता है और जानकारी को चैट में शेयर कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language