
Google अपने पॉपुलर ब्राउजिंग ऐप गूगल क्रोम (Google Chrome) को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अपडेट करता रहता है। इस कड़ी में अब टेक जाइंट ने इस प्लेटफॉर्म में तीन नए फीचर जोड़े हैं। इन फीचर को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए ऐड किया गया है। इनसे यूजर्स का ब्राउजिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। आइए विस्तार से जानते हैं गूगल क्रोम में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स के बारे में…
गूगल ने क्रोम में सर्च सजेशन फीचर को अपग्रेड कर दोबारा ऐड किया है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर उनकी पिछली सर्च के अनुसार सुझाव मिलेंगे। साथ ही, यूजर्स को उनके इंटरेस्ट से जुड़े लोकप्रिय टॉपिक्स के भी सजेशन दिए जाएंगे। कंपनी का मानना है कि यह यूजर्स के बहुत काम आएगा। इससे क्रोम पर कुछ भी सर्च करना काफी आसान हो जाएगा।
गूगल क्रोम अब सजेस्ट सर्च के लिए पहले की तुलना में अब ज्यादा इमेज रिजल्ट प्रदान करेगा। पहले यह केवल स्पेसिफिक प्रोडक्ट जैसे फर्नीचर तक सीमित था। हालांकि, अब क्रोम अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर की इमेज दिखाएगा।
लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में कुछ सर्च करना काफी मुश्किल है, लेकिन गूगल क्रोम के अपग्रेड होने से यह समस्या भी खत्म हो गई है। अब यूजर्स लो इंटरनेट कनेक्शन होने पर भी कुछ सर्च कर पाएंगे। Incognito मोड में भी इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
गूगल के मुताबिक, गूगल क्रोम के सभी फीचर्स को आज यानी 1 मार्च से दुनियाभर के Android और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अपडेट मिलने लगेगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद नई सुविधाओं का इस्तेमाल किया सकेगा।
बता दें कि टेक कंपनी गूगल ने पिछले साल Incognito टैब को अपग्रेड किया था, जिससे अब इस टैब को लॉक किया जा सकता है। इस अपडेशन से यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा और कोई भी टैब को हैक नहीं कर पाएगा। इससे पहले भी कई फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जा चुका है, जो इस वक्त यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language