comscore

Google Chrome में इन यूजर्स के लिए आया नया फीचर, बदल सकेंगे Address Bar की पोजीशन

Google Chrome में नई सुविधा आई है। इसकी मदद से ब्रॅाउजर में Address Bar को नीचे की ओर प्लेस किया जा सकता है। इससे यूजर्स के लिए ब्राउजिंग करना आसान हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2025, 09:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Chrome पॉपुलर वेब ब्राउजर है। इस ऐप का इस्तेमाल Android और iPhone किया जा सकता है। इसमें एक खास फीचर जोड़ा गया है, जिससे Address Bar की प्लेसमेंट को बदला जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस अपडेट को खासतौर पर यूजर्स की सुविधा के लिए लाया गया है। इसके आने से यूजर्स के लिए ब्राउज करना आसान हो जाएगा और इससे एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

Google Chrome Feature

Google Chrome का नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इस फंक्शन के माध्यम से ब्राउजर में मौजूद एड्रेस बार को नीचे की ओर प्लेस किया जा सकता है। इससे यूजर्स के लिए ब्राउजिंग करना बहुत आसान हो जाएगा और उन्हें स्क्रीन पर वेब पेज की पूरी डिटेल दिखाई देगी। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

सभी को मिलेगा फीचर

क्रोम के इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है। इसका सपोर्ट कुछ यूजर्स को मिलने लगा है। आने वाले दिनों में इस सुविधा को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि Android यूजर्स के लिए भी इस फीचर को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

कैसे करें फीचर का उपयोग

अगर आप iPhone यूजर हैं और इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो गूगल क्रोम में जाकर एड्रेस बार पर लॉन्ग-प्रेस करें। अब आपको स्क्रीन पर ‘Move address bar to bottom’ ऑप्शन नजर आएगा, उस पर टैप करते ही एड्रेस बार नीचे की ओर प्लेस हो जाएगा। इस ही तरह आप बार को दोबारा टॉप पर प्लेस कर सकते हैं।

Automated Password Manager

बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस साल आयोजित हुए Google I/O 2025 इवेंट में Automated Password Manager को लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक, जब Google Chrome साइन-इन के समय हैक हुए पासवर्ड का पता लगाता है, तो यह फंक्सन यूजर को इसे अपने आप ठीक करने का ऑप्शन देता है। इससे पासवर्ड खुद ब खुद अपडेट हो जाता है।