Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 11, 2025, 04:08 PM (IST)
Gmail अपने यूजर्स के लिए Gemini का नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स मेल में आसानी से Google Calendar इवेंट सेट कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने डेडिकेटेड एक नया बटन Add to Calendar रिलीज किया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह बटन आपको सभी मेल पर उपलब्ध नहीं होगा। यह बटन सिर्फ उन्हीं मेल में दिखाई देगा, जिसमें किसी इवेंट या डेट से जुड़ी जानकारी शेयर की जा रही हो। इसके लिए AI चैटबॉट खुद-ब-खुद ऐसे मेल की पहचान करेगा और यूजर्स को नया कैलेंडर बटन देगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Google Gemini में आया Personal Intelligence फीचर, अब AI देगा पूरी तरह पर्सनल और सटीक जवाब
Gmail ने अपने यूजर्स के लिए नया Add to Calendar फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए आप मेल में कोई डेट सिलेक्ट करके इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से किसी सेटिंग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको मेल बॉक्स में गूगल कैलेंडर का एक बटन मिलेगा। इस बटन पर क्लिक करके आप किसी मेल में डेट सेव करके इवेंट को आसानी से क्रिएट कर सकेंगे। और पढें: सालों पुरानी बनाई Gmail ID अब नहीं है पसंद? तो ऐसे चुटकियों में बदलें, जानें आसान प्रोसेस
जैसे कि हमने बताया यह नया फीचर आपको सभी मेल में उपलब्ध नहीं होगा। यह AI के जरिए उन मेल को डिटेक्ट करता है, जिसमें किसी इवेंट से जुड़ी बात की जा रही हो। यदि किसी मेल में इवेंट से जुड़ी जानकारी आती है, तो यूजर्स को अपने आप ही नया गूगल कैलेंडर का बटन दिखाई देगा। वह डायरेक्टर इस बटन पर क्लिक करके इवेंट क्रिएट कर सकते हैं। और पढें: Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर
पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि Google Calendar बटन पर क्लिक करते ही उनके सामने एक कैलेंडर ओपन हो जाएगा। आप उस कैलेंडर में डेट सिलेक्ट करके इवेंट से जुड़ी जानकारी सेव कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को Edit का भी आइकन देखने को मिल रहा है। इस आइकन पर क्लिक करके यूजर्स इवेंट से जुड़ी जानकारी को एडिट करके बदल सकते हैं। फिलहाल, यह फीचर वेब पर English भाषा में ही उपलब्ध है।