
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2024, 03:19 PM (IST)
Flipkart से अब आप अपने लिए बस बुक करा सकते हैं। ई-कॉमर्स जाइंट ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई बस बुकिंग सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस Flipkart App पर उपलब्ध है। इस सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट ने कई स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनर्शिप की है, जिसमें आप 10 लाख से ज्यादा बस सर्विस का चुनाव कर सकते हैं। यह सर्विस भारत में 25000 से ज्यादा रूट्स पर कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्लिपकार्ट पर इससे पहले होटल व फ्लाइट बुकिंग की सुविधा शामिल थी। वहीं, अब इसमें बस बुकिंग को भी एड कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
Flipkart App पर अब बस बुकिंग सुविधा लाइव कर दी गई है। आप फ्लिपकार्ट ऐप के Travel सेक्शन में जाकर अपने लिए बस बुक कर सकते हैं। यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
जैसे कि हमने बताया इस नई सर्विस के लिए Flipkart ने कई स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनर्शिप की है। इसके तहत यूजर्स को भारत में 25000 से ज्यादा रूट्स कनेक्टिविटी प्रोवाइड की जाएगी। इसके अलावा, उन्हें 10 लाख से ज्यादा बस सर्विस ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा।
फ्लिपकार्ट ने बस बुकिंग सुविधा के साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स भी पेश किए हैं। यह ऑफर्स लिमिटेड समय के लिए लाइव हैं। इनमें से एक ऑफर के तहत यूजर्स Flipkart के जरिए सिर्फ 1 रुपये में बस टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर लकी ड्रॉ के तहत पेश किया गया है।
लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को कुछ टर्म एंड कंडिशन्स को फॉलो करना होगा, जिसमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Flipkart Bus सर्विस को प्रमोट करना व फॉर्म भरना आदि शामिल है। लकी ड्रॉ वाली विनर्स की लिस्ट 30 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी।
Flipkart BUS लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ग्राहकों को बस टिकट बुक करने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें SuperCoins पर अलग से 5 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। हालांकि, ऑफर का फायदा 15 अप्रैल से पहले की बुकिंग पर ही वैध होगा। अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बस बुकिंग के लिए अब आपके पास फ्लिपकार्ट ऑप्शन उपलब्ध है।