comscore

Flipkart पर नई बस बुकिंग सर्विस हुई शुरू, सिर्फ 1 रुपये में टिकट होगी बुक

Flipkart Bus Booking सर्विस भारत में शुरू हो गई है। यह सर्विस Android और iOS दोनों यूजर्स फ्लिपकार्ट ऐप पर लाइव कर दी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स महज 1 रुपये में फ्लिपकार्ट से बस टिकट बुक कर सकते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 09, 2024, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart की नई बस बुकिंग सुविधा शुरू
  • ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में बुक कर सकते हैं टिकट
  • लॉन्च ऑफर के तहत मिल रहा 15 प्रतिशत ऑफ
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart से अब आप अपने लिए बस बुक करा सकते हैं। ई-कॉमर्स जाइंट ने अपने प्लेटफॉर्म पर नई बस बुकिंग सर्विस शुरू कर दी है। यह सर्विस Flipkart App पर उपलब्ध है। इस सर्विस के लिए फ्लिपकार्ट ने कई स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनर्शिप की है, जिसमें आप 10 लाख से ज्यादा बस सर्विस का चुनाव कर सकते हैं। यह सर्विस भारत में 25000 से ज्यादा रूट्स पर कनेक्टिविटी प्रोवाइड करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्लिपकार्ट पर इससे पहले होटल व फ्लाइट बुकिंग की सुविधा शामिल थी। वहीं, अब इसमें बस बुकिंग को भी एड कर दिया गया है। आइए जानते हैं इस संबंध में सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Flipkart App पर अब बस बुकिंग सुविधा लाइव कर दी गई है। आप फ्लिपकार्ट ऐप के Travel सेक्शन में जाकर अपने लिए बस बुक कर सकते हैं। यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

जैसे कि हमने बताया इस नई सर्विस के लिए Flipkart ने कई स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनर्शिप की है। इसके तहत यूजर्स को भारत में 25000 से ज्यादा रूट्स कनेक्टिविटी प्रोवाइड की जाएगी। इसके अलावा, उन्हें 10 लाख से ज्यादा बस सर्विस ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा।

Bus Ticket At Rs 1 Offer

फ्लिपकार्ट ने बस बुकिंग सुविधा के साथ कुछ स्पेशल ऑफर्स भी पेश किए हैं। यह ऑफर्स लिमिटेड समय के लिए लाइव हैं। इनमें से एक ऑफर के तहत यूजर्स Flipkart के जरिए सिर्फ 1 रुपये में बस टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर लकी ड्रॉ के तहत पेश किया गया है।

लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को कुछ टर्म एंड कंडिशन्स को फॉलो करना होगा, जिसमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Flipkart Bus सर्विस को प्रमोट करना व फॉर्म भरना आदि शामिल है। लकी ड्रॉ वाली विनर्स की लिस्ट 30 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी।

Flipkart Bus Luanch Offer

Flipkart BUS लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ग्राहकों को बस टिकट बुक करने पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें SuperCoins पर अलग से 5 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। हालांकि, ऑफर का फायदा 15 अप्रैल से पहले की बुकिंग पर ही वैध होगा। अगर आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बस बुकिंग के लिए अब आपके पास फ्लिपकार्ट ऑप्शन उपलब्ध है।