comscore

Facebook में आएगा WhatsApp वाला खास फीचर, मिलेगा अपने फेवरेट सेलिब्रिटी से जुड़ने का मौका

Facebook में ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर आने वाला है। इसके जरिए क्रिएटर्स बेहतर तरीके से अपने फॉलोअर्स से जुड़ पाएंगे। इससे पहले इस फीचर को WhatsApp और Instagram के लिए रोलआउट किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2023, 10:37 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook में ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर आने वाला है।
  • इसके जरिए क्रिएटर्स बेहतर तरीके से अपने फॉलोअर्स से जुड़ पाएंगे।
  • इस फीचर को WhatsApp और Instagram के लिए लॉन्च किया था।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook और Messenger में टेलीग्राम वाला ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर आने वाला है। इस फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स और सेलिब्रिटी आसानी से अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकेंगे। वह मैसेज भेजने के साथ इमेज शेयर कर पाएंगे। साथ ही, उन्हें प्लेटफॉर्म पर पोल क्रिएट करने की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि टेक कंपनी Meta ने फेसबुक से पहले WhatsApp और Instagram के यूजर्स के लिए चैनल फीचर को रोलआउट किया था। इस समय 150 से ज्यादा देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

क्या ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर

ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर के जरिए फेसबुक पर क्रिएटर्स और पब्लिक फीगर्स अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो और वीडियो के तौर पर अपडेट शेयर कर सकते हैं। इसमें केवल चैनल बनाने वाला ही यूजर मैसेज भेज सकता है। वहीं, फॉलोअर्स भी चैनल में आने वाले मैसेज पर इमोजी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इसमें पोल भी क्रिएट किया जा सकता है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

जल्द मिलेगा नया फीचर

Meta ने ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही यह भी ऐलान किया है कि आने वाले हफ्तों में इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। हालांकि, कुछ यूजर्स को यह सुविधा मिलने लगी है। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

पिछले महीने रिलीज हुआ यह फीचर

सोशल मीडिया जाइंट फेसबुक ने सितंबर में प्रोफाइल क्रिएट फीचर रिलीज किया था। इसकी मदद से यूजर्स ऐप में कई प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने हिसाब से फीड को कस्टामाइज कर सकते हैं। खास बात यह है कि बनाई गई प्रोफाइल के लिए यूजर्स को बार-बार लॉग-इन नहीं करना पड़ेगा।

वे स्वाइप करके एक से दूसरी प्रोफाइल में जा सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को फेसबुक में लॉग-इन करना होगा। प्रोफाइल सेक्शन में जाने के बाद टॉप में बने प्रोफाइल क्रिएट बटन पर क्लिक करना होगा। अब नाम डाल कर उन फ्रेंड्स का चयन करना होगा, जिन्हें वह नई प्रोफाइल में जोड़ना चाहते हैं। इतना करने के बाद प्रोफाइल तैयार हो जाएगी।