01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter Blue सब्सक्राइबर के लिए आ रहा नया वेरिफिकेशन प्रोसेस, हो रही टेस्टिंग

Twitter के ब्लू यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए जल्द एक नया प्रोसेस मिलने वाला है। कंपनी नई सुविधा पर काम कर रही है। इसके तहत सरकारी आईडी के जरिए वेरिफिकेशन किया जा सकेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 21, 2023, 10:56 AM IST

twitter

Story Highlights

  • Twitter एक नए वेरिफिकेशन प्रोसेस की टेस्टिंग कर रहा है।
  • इसमें यूजर्स को अपनी एक सरकारी आईडी सबमिट करनी होगी।
  • यह नया प्रोसेस केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए आएगा।

लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter अपने ब्लू सब्सक्राइबर के लिए एक नए वेरिफिकेशन प्रोसेस की टेस्टिंग कर रहा है। इस प्रोसेस के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन के लिए एक सरकारी आईडी देनी होगी। हाल में Twitter ने अपनी SMS आधारित Two Factor Authentication (2FA) सुविधा को पेड कर दिया है।

कल यानी 20 मार्च से केवल Twitter Blue सब्सक्राइबर ही SMS के जरिए 2FA का यूज कर पाएंगे। अब इसके बाद कंपनी एक और नया वेरिफिकेशन प्रोसेस लाने की तैयारी में है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Twitter New Verification Process

TechCrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Elon Musk की कंपनी ट्विटर एक नए वेरिफिकेशन प्रोसेस की टेस्टिंग कर रही है। इसमें यूजर्स को सरकारी आईडी सबमिट करनी होगी। कोड-लेवल इंसाइट्स ने ट्विटर अकाउंट को वेरिफाई कराने के लिए सेल्फी के साथ फ्रंट और बैक साइड की यूजर्स आईडी की फोटो भेजने की प्रोसेस को रिवील की है।

इन फीचर के साथ लिस्ट है नई सुविधा

रिपोर्ट में एक फोटो दी गई है। इसमें इस सुविधा को Twitter Blue सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध अन्य फीचर्स के साथ लिस्ट किया गया है। इनमें ट्वीट एडिट करने का फीचर, लंबे वीडियो अपलोड करना, फोल्डरों के साथ बुकमार्क मैनेज करना और अन्य पेड सुविधाएं शामिल हैं। लिस्ट में सबसे नीचे ID Verification का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है कि अपनी ऑथेंसिटी को प्रूफ करने के लिए ID सबमिट करें।

प्रोजक्ट इंटेलीजेंस फर्म Watchful.ai द्वारा पिछले सप्ताह ट्विटर के कोड में आईडी अपलोड सुविधा का खुलासा किया गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसकी बाहरी टेस्टिंग की जा रही है या नहीं। फर्म का मानना है कि सुविधा की अमेरिका में टेस्टिंग चल रही है। यह Twitter ऐप के एंड्रॉइड वर्जन में देखा गया था। फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कोई ट्विटर यूजर इसका यूज कर पा रहे हैं या नहीं।

TRENDING NOW

Elon Musk के मालिक बनते ही ट्विटर में कई बदलाव हुए हैं। यह भी उनमें से ही एक होगी। आगे आने वाले समय में कंपनी इस संबंध में अन्य जानकारी शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language