Published By: Mona Dixit | Published: Mar 20, 2023, 11:54 AM (IST)
Image: Pixabay
Twitter के SMS आधारित two-factor authentication (2FA) का यूज आज यानी 20 मार्च से केवल Twitter Blue सब्सक्राइबर कर पाएंगे। इसका मतलब है कि 2FA के लिए SMS मोड सिलेक्ट करने की सुविधा अब केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध है। लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के CEO Elon Musk ने काफी समय पहले ही घोषणा कर दी थी कि जल्द ही 2FA के लिए यूजर्स को फीस देनी होगी। आज ये यह ट्विटर का पेड फीचर हो गया है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Elon Musk इन यूजर्स के लिए लाया खास फीचर, अब X पर लिख पाएंगे लंबे आर्टिकल
ट्विटर के SMS बेस्ड 2FA फीचर का यूज करने के लिए आज से यूजर्स को पैसे देने होंगे। बता दें कि अभी तक ट्विटर ने तीन मोड पेश किए हैं, जिन्हें सभी यूजर्स अपने अकाउंट के लिए 2FA इनेबल करने के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं। और पढें: Elon Musk की बड़ी तैयारी, X (Twitter) यूज करने के लिए देने होंगे पैसे!
इन तीन मोड में SMS, ऑथेंटिकेटर ऐप और एक सिक्योरिटी की है। हालांकि, आज के बदलाव होने के साथ नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर ट्विटर यूजर्स अब अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए SMS के जरिए भेजे गए पासवर्ड और OPT का यूज नहीं कर पाएंगे। और पढें: X (Twitter) लाया नया फीचर, अब सरकारी आईडी से करा पाएंगे अकाउंट वेरिफिकेशन
इसके बजाय, उन्हें या तो Google ऑथेंटिकेट जैसे थर्ड पार्टी ऐप का यूज करना होगा या अपने अकाउंट को सेव करने के लिए फिजिकल सिक्योरिटी की खरीदनी होगी।
वहीं, Twitter Blue सब्सक्राइबर इसके लिए तीन मोड में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SMS-आधारित 2FA इनेबल होने के साथ, नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर के पास अपने अकाउंट को सेव करने के लिए तीन ऑप्शन हैं। वे या तो ऑथेंटिकेटर ऐप या थर्ड पार्टी हार्डवेयर का यूज कर सकते हैं या अपने अकाउंट को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस में अपग्रेड कर सकते हैं। ट्विटर ब्लू की कीमत वेब के लिए 650 रुपये प्रति माह और मोबाइल पर 900 रुपये प्रति माह है।
ट्विटर पर 2FA का फ्री में उपयोग करने का सबसे आसान तरीका एक ऑथेंटिकेटर ऐप है। इसके लिए आप Google Authenticator, Authy, Duo Mobile और 1Password जैसे ऐप्स का यूज कर सकते हैं।