
Twitter में लागातर कई बदलाव हो रहे हैं। Elon Musk के मालिक बनते ही लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट में नए-नए फीचर्स जोड़े गए हैं। साथ ही, कई फीचर्स को पेड भी कर दिया गया है, जिसमें ब्लू टिक वेरिफिकेशन भी शामिल है। यूजर्स को की सुविधाओं के लिए पैसे देने पड़ते हैं। अब कंपनी ने अपने Direct Messages (DMs) के लिए ग्रुप में जुड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि अब ट्विटर यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के लिए एक बड़ा ग्रुप बना सकते हैं। आज से इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है। आइये, डिटेल में इसके बारे में जानते हैं।
Twitter Support के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया है कि बताया है कि अब लोग DM में बड़ा ग्रुप बना पाएंगे। ट्वीट में लिखा है कि क्या आपकी ग्रुप चैट का स्पेस खत्म हो रहा है? आज से ग्रुप डायरेक्ट मैसेज (DM) में 100 लोगों तक शामिल हो सकते हैं। साथ ही, ट्वीट में यह भी बताया गया है कि आने वाले हफ्तों में इस लिमिट को और भी बढ़ाया जाएगा।
Is your group chat running out of space? Starting today, group Direct Messages can include up to 100 people. We’ll increase this limit further over the coming weeks.
— Twitter Support (@TwitterSupport) June 13, 2023
इसका मतलब है कि अब यूजर्स अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ट्विटर पर भी बड़ा ग्रुप बना सकते हैं।
ट्विटर में DMs फीचर के लिए और भी कई बदलाव होने वाले हैं। हालिया रिपोर्ट के अनुसार, Twitter पर इस हफ्ते एक नया अपडेट आने वाला है। इस अपडेट के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर DM फीचर को सीमित कर दिया जाएगा।
दरअसल, पिछले कुछ समय से कई यूजर्स ने शिकायत की है कि उनके डीएम सेक्शन में स्पैम डायरेक्ट मैसेज (DM) की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। इसी समस्या को दूर करने के लिए अब एलन मस्क ने नए फीचर का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं मस्क ने यह भी साफ कर दिया है कि इस नए अपडेट के लिए यूजर्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह अपडेट इसी हफ्ते ट्विटर पर रोलआउट कर दिया जाएगा।
इन नई सुविधाओं के साथ ट्विटर का DM फीचर लोगों के लिए और भी उपयोगी हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language