18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk ने निभाई 'दोस्ती', Trump की ढाई साल बाद X पर हुई वापसी

Elon Musk ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वापसी कराई है। ट्रंप ने करीब ढ़ाई साल बाद अपने ट्विटर (X) हैंडल से कोई पोस्ट किया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 25, 2023, 08:30 AM IST | Updated: Aug 25, 2023, 08:48 AM IST

Trump-Musk-X

Story Highlights

  • एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती निभाई है।
  • मस्क ने ट्रंप के अकाउंट से पिछले साल बैन हटा दिया था।
  • मस्क ने बैन हटने के काफी लंबे समय बाद ट्विटर पर कोई पोस्ट किया है।

Elon Musk ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ‘दोस्ती’ निभाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वापसी करवाई है। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही एलन मस्क के अकाउंट पर से बैन हटाने का फैसला किया था। डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर (X) अकाउंट को ढ़ाई साल पहले 8 जनवरी 2021 को परमानेंटली बैन कर दिया गया था। इसके बाद ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social लॉन्च किया था। ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर कंपनी के पूर्व CEO जैक डॉर्सी और उनकी मैनेजमेंट टीम ने अमेरिकी राजधानी में उनके समर्थकों द्वारा किए जाने वाले हिंसा की वजह से बैन लगा दिया था।

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही फ्री स्पीच का समर्थन करने हैं। मस्क ने ट्विटर (X) की सत्ता संभालने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से परमानेंट बैन हटा दिया था। एलन मस्क ने हाल ही में Twitter को रीब्रांड करके एवरिथिंग ऐप X कर दिया है।

Trump ने किया पहला पोस्ट

इस साल जनवरी में अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social का कॉन्ट्रैक्ट जनवरी में रिन्यू नहीं करवाया था। ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social का कॉन्ट्रैक्ट इस साल जून में एक्सपायर हो गया है। अपने पहले X पोस्ट में ट्रंप ने Truth Social का Mug Shot शेयर किया है। इससे पहले ट्रंप टकर कार्लसेन के साथ 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रेसिडेंशियल डिबेट में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जुड़े थे।

TRENDING NOW

इससे पहले पिछले साल नवंबर में एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स से एक पोल के जरिए पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाया जाए या नहीं। मस्क द्वारा 18 नवंबर 2022 को किए गए इस पोल पर 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ रिस्पॉन्स आए थे। इनमें से 51.8 प्रतिशत यूजर्स ने उन्हें दोबारा वापस लाने के लिए कहा था, जबकि 48.2 प्रतिशत यूजर्स ने उनके अकाउंट पर लगे बैनन को जारी रखने के लिए कहा था। हालांकि, उस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके अकाउंट से बैन हटाने की जरूरत नहीं है। Twitter (X) पर कई तरह की समस्याएं हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language