Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 25, 2023, 08:30 AM (IST)
Elon Musk ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ‘दोस्ती’ निभाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वापसी करवाई है। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ही एलन मस्क के अकाउंट पर से बैन हटाने का फैसला किया था। डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर (X) अकाउंट को ढ़ाई साल पहले 8 जनवरी 2021 को परमानेंटली बैन कर दिया गया था। इसके बाद ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social लॉन्च किया था। ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर कंपनी के पूर्व CEO जैक डॉर्सी और उनकी मैनेजमेंट टीम ने अमेरिकी राजधानी में उनके समर्थकों द्वारा किए जाने वाले हिंसा की वजह से बैन लगा दिया था। और पढें: Vivo X Fold5 5G यहां 12000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें धमाकेदार डिस्काउंट डील
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही फ्री स्पीच का समर्थन करने हैं। मस्क ने ट्विटर (X) की सत्ता संभालने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से परमानेंट बैन हटा दिया था। एलन मस्क ने हाल ही में Twitter को रीब्रांड करके एवरिथिंग ऐप X कर दिया है। और पढें: Tesla के मालिक Elon Musk का ऐलान, 2027 से बेचेंगे एडवांस टेक वाले Humanoid Robot
इस साल जनवरी में अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social का कॉन्ट्रैक्ट जनवरी में रिन्यू नहीं करवाया था। ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social का कॉन्ट्रैक्ट इस साल जून में एक्सपायर हो गया है। अपने पहले X पोस्ट में ट्रंप ने Truth Social का Mug Shot शेयर किया है। इससे पहले ट्रंप टकर कार्लसेन के साथ 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के प्रेसिडेंशियल डिबेट में वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जुड़े थे।
https://t.co/MlIKklPSJT pic.twitter.com/Mcbf2xozsY
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 25, 2023
इससे पहले पिछले साल नवंबर में एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स से एक पोल के जरिए पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से बैन हटाया जाए या नहीं। मस्क द्वारा 18 नवंबर 2022 को किए गए इस पोल पर 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ रिस्पॉन्स आए थे। इनमें से 51.8 प्रतिशत यूजर्स ने उन्हें दोबारा वापस लाने के लिए कहा था, जबकि 48.2 प्रतिशत यूजर्स ने उनके अकाउंट पर लगे बैनन को जारी रखने के लिए कहा था। हालांकि, उस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके अकाउंट से बैन हटाने की जरूरत नहीं है। Twitter (X) पर कई तरह की समस्याएं हैं।