comscore

Dating App का करते हैं इस्तेमाल? इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो होगा बड़ा फ्रॉड

Online Dating App के जरिए फ्रॉड का बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक युवक को लाखों का चूना लगा है। अगर, आप भी डेटिंग ऐप इस्तेमाल करते हैं तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 12, 2023, 01:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ऑनलाइन डेटिंग ऐप के चक्कर में एक शख्स को लाखों का चूना लगा है।
  • ऐप के जरिए मिली युवती ने शख्स से कैश, ज्वेलरी समेत iPhone 14 लूट लिया।
  • डेटिंग ऐप इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Dating App के जरिए फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक शख्स के घर से डेटिंग ऐप के चक्कर में कैश और ज्वेलरी समेत iPhone 14 Pro की चोरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित गुप्ता नाम के शख्स को Bumble डेटिंग ऐप के जरिए मिली युवती ने लाखों का चूना लगाया है। डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती और नाइट आउट के चक्कर में युवक की गाढ़ी कमाई के साथ-साथ उसका पर्सनल फोन नंबर, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि लूट लिए गए। गुरुग्राम पुलिस ने युवती के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर 29 थानें में मामला दर्ज कर लिया है। news और पढें: 'I'm Not a Robot' पर क्लिक करना पड़ सकता है महंगा, आजकल ज्यादातर लोगों के साथ हो रहा ये फ्रोड

क्या है मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के DLF फेज 4 में रहने वाले युवक रोहित गुप्ता ने Bumble डेटिंग ऐप के जरिए साक्षी उर्फ पायल नाम की युवती के साथ संपर्क किया। युवती ने 1 अक्टूबर की रात 10 बजे गुरुग्राम सेक्टर 47 के डॉकयार्ड बार के पास उसे मिलने के लिए बुलाया। युवती ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के यहां गुरुग्राम में रहती है। रोहित गुप्ता जब युवती से मिलने पहुंचा तो उसने उसे नजदीकी लिकर शॉप से कुछ लिकर खरीदने के लिए कहा और दोनों नाइट आउट के लिए युवक के घर पर आ गए। news और पढें: क्या है Smart Link Protection? Vi यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च कर सकता है ये कमाल का फीचर

इस दौरान युवती ने रोहित गुप्ता को किचन से वर्फ लाने के लिए कहा। इसी बीच युवती ने उसके ड्रिंक में नशे की दवाईयां डाल दी, जिसकी वजह से वो 3 अक्टूबर की सुबह तक सोता रहा। जब वो उठा तो युवती ने उसके घर से गोल्ड चेन, iPhone 14 Pro, 10 हजार रुपये कैश के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड लूट लिए थे। युवक ने पाया कि उसके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस दौरान 1.78 लाख रुपये की शॉपिंग की गई है। news और पढें: ऑनलाइन ठगी से चाहते हैं बचना, फॉलो करें ये Tips

इन बातों का रखें ध्यान

डेटिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। अगर, आप भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

– डेटिंग ऐप पर कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल जैसे कि फोन नंबर, अड्रेस आदि किसी के साथ शेयर न करें।
– ऐप पर किसी से कनेक्ट होने से पहले उसका बैकग्राउंड जरूर चेक कर लें।
– कई डेटिंग ऐप में यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन बैज मिलते हैं।
– किसी से कनेक्ट होने से पहले उसके प्रोफाइल का बैज जरूर चेक करें।
– अगर, आप किसी से मिलने भी जाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस जगह से अपरिचित न हों वहां कभी न जाएं।

इन बातों का ध्यान रखने से आप संभवतः बड़े फ्रॉड या ठगी होने से बच सकते हैं।