comscore

ChatGPT से हो गए बोर! ये 5 नए AI टूल्स कर सकते हैं ट्राई

ChatGPT AI टूल पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा में रहा है। Microsoft और OpenAI का यह टूल इंसानों की तरह जबाब दे सकता है। इस टूल के आने के बाद कई कंपनियां इस तरह का टूल डेवलप कर रही हैं। ChatGPT की तरह मार्केट में मौजूद ये 5 टूल्स काफी इंप्रूव्ड फीचर्स के साथ आते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 22, 2023, 07:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT AI टूल पिछले काफी समय से चर्चा में है।
  • कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने इसके अल्टर्नेटिव टूल्स लॉन्च किए हैं।
  • ये AI टूल्स काफी इंप्रूव्ड फीचर्स के साथ आते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। Microsoft और OpenAI का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पूछे गए हर सवाल का जवाब इंसानो की तरह देता है, जिसकी वजह है कि यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा हैं। हालांकि कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने ChatGPT की तरह का ही एडवांस AI टूल भी डेवलप किया है, जो ChatGPT की तरह पूछे गए सवालों का जबाब दे रहा है। अगर आपने ChatGPT ट्राई किया है और आपको पसंद नहीं आ रहा है, तो आप इन 5 नए AI टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ChatGPT की तरह नए AI टूल ऑप्शन के बारे में… news और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज

Google Bard AI

Bard, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस (ChatBot Service) है, जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। इसे लॉन्च करते समय Google के CEO सुंदर पिचाई ने इस टूल को “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा है और गूगल आने वाले हफ्तों में इसे टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, जानिए ये पुराने मॉडल की तुलना में कैसे है बेहतर

news और पढें: ChatGPT में ही अब इस्तेमाल कर पाएंगे Photoshop, Express और Acrobat, Adobe ने किया बड़ा ऐलान

Bard LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट पर आधारित है। गूगल के नए Bard और ChatGPT AI टूल में समानता के साथ-साथ बहुत अंतर भी है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT, पहले से मौजूद डेटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल का एआई चैटबॉट (AI ChatBot) को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA के जरिए ऑपरेट होता है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल का AI टूल Bard ज्यादा सटीक जवाब दे सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बार्ड को ऐसे डेवलप किया जा रहा है कि यह टूल यूजर्स के फीडबैक और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर जानकारी प्राप्त करेगा।

ChatSonic

Chatsonic भी एक AI चैटबॉट है जो Writesonic द्वारा डेवलप किया गया हैं। इस टूल के जरिए भी आप अपने सवालों का आसानी से उत्तर पा सकते हैं। यह टूल वॉइस कमांड (voice command) के जरिए भी ऑपरेट होता है, जो सुविधा कि आपको ChatGPT में नहीं मिलता है। इसके अलावा Chatsonic टूल के जरिए आप अपने नेचुरल टोन (natural tone) में जबाब देता है, यानी आपका कंटेंट रोबोटिक (robotic) जैसा नहीं लगेगा।

इस टूल को भी ChatGPT का टॉप अल्टरनेटिव मान जा रहा है। यह कन्वर्सेशनल रिस्पॉन्स (conversational Response) के अलावा  Dall-E की तरह इमेज भी जनरेट करता है। इसमें वॉइक कमांड के साथ-साथ कंटेंट जेनरेशन और इमेज जेनरेटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Jasper

यह एक AI राइटिंग टूल है, जो इस तरह के बिजनेस के लिए ठीक है, जो तेजी से हाई क्वालिटी कंटेंट जनरेट करते हैं। यह टूल भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ कंटेंट क्रिएशन को रिस्ट्रक्चर कर सकता है। यह भी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को आपके द्वारा सवाल पूछने पर उपलब्ध करा देता है।

YouChat

YouChat AI टूल को You.com ने डेवलप किया है। यह भी ChatGPT की तरह ही कन्वर्सेशनल चैटबॉट है। इसमें इंसानों की तरह इंटरैक्ट करने के लिए AI और NLP जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह कोडिंग करने और ई-मेल कंपोज करने जैसे काम भी कर सकता है।

Character AI

यह भी एक एडवांस AI टूल है, जो ChatGPT की तरह ही न्यूरल लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है। इस टूल को ऑटो कंप्लीशन और मशीन ट्रांसलेशन जैसे ऐप के लिए डिजाइन किया गया है।