
ChatGPT पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। Microsoft और OpenAI का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पूछे गए हर सवाल का जवाब इंसानो की तरह देता है, जिसकी वजह है कि यूजर्स को काफी पसंद भी आ रहा हैं। हालांकि कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।कई टेक्नोलॉजी कंपनियों ने ChatGPT की तरह का ही एडवांस AI टूल भी डेवलप किया है, जो ChatGPT की तरह पूछे गए सवालों का जबाब दे रहा है। अगर आपने ChatGPT ट्राई किया है और आपको पसंद नहीं आ रहा है, तो आप इन 5 नए AI टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ChatGPT की तरह नए AI टूल ऑप्शन के बारे में…
Bard, गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट सर्विस (ChatBot Service) है, जो कि LaMDA टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाया गया है। इसे लॉन्च करते समय Google के CEO सुंदर पिचाई ने इस टूल को “प्रायोगिक संवादी AI सेवा” यानी एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस कहा है और गूगल आने वाले हफ्तों में इसे टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Bard LaMDA और गूगल के अपने कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट पर आधारित है। गूगल के नए Bard और ChatGPT AI टूल में समानता के साथ-साथ बहुत अंतर भी है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT, पहले से मौजूद डेटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल का एआई चैटबॉट (AI ChatBot) को लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA के जरिए ऑपरेट होता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि गूगल का AI टूल Bard ज्यादा सटीक जवाब दे सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बार्ड को ऐसे डेवलप किया जा रहा है कि यह टूल यूजर्स के फीडबैक और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर जानकारी प्राप्त करेगा।
Chatsonic भी एक AI चैटबॉट है जो Writesonic द्वारा डेवलप किया गया हैं। इस टूल के जरिए भी आप अपने सवालों का आसानी से उत्तर पा सकते हैं। यह टूल वॉइस कमांड (voice command) के जरिए भी ऑपरेट होता है, जो सुविधा कि आपको ChatGPT में नहीं मिलता है। इसके अलावा Chatsonic टूल के जरिए आप अपने नेचुरल टोन (natural tone) में जबाब देता है, यानी आपका कंटेंट रोबोटिक (robotic) जैसा नहीं लगेगा।
इस टूल को भी ChatGPT का टॉप अल्टरनेटिव मान जा रहा है। यह कन्वर्सेशनल रिस्पॉन्स (conversational Response) के अलावा Dall-E की तरह इमेज भी जनरेट करता है। इसमें वॉइक कमांड के साथ-साथ कंटेंट जेनरेशन और इमेज जेनरेटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह एक AI राइटिंग टूल है, जो इस तरह के बिजनेस के लिए ठीक है, जो तेजी से हाई क्वालिटी कंटेंट जनरेट करते हैं। यह टूल भी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ कंटेंट क्रिएशन को रिस्ट्रक्चर कर सकता है। यह भी इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को आपके द्वारा सवाल पूछने पर उपलब्ध करा देता है।
YouChat AI टूल को You.com ने डेवलप किया है। यह भी ChatGPT की तरह ही कन्वर्सेशनल चैटबॉट है। इसमें इंसानों की तरह इंटरैक्ट करने के लिए AI और NLP जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, यह कोडिंग करने और ई-मेल कंपोज करने जैसे काम भी कर सकता है।
यह भी एक एडवांस AI टूल है, जो ChatGPT की तरह ही न्यूरल लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है। इस टूल को ऑटो कंप्लीशन और मशीन ट्रांसलेशन जैसे ऐप के लिए डिजाइन किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language