
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Sep 28, 2025, 11:59 AM (IST)
Arattai ऐप इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, यह भारत का देसी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे हाल ही में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है। यह ऐप सीधे तौर पर पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को कड़ी टक्कर देगा। अगर आप व्हाट्सऐप की Made-in-India विकल्प ढूंढ रहे थे, तो यह ऐप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। खूबियों की बात करें, तो यह एक फ्री ऐप है, जो कि यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम
केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Arattai ऐप की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा, Arattai एक फ्री इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे Zoho द्वारा डेवलप किया गया है। यह इजी टू यूज, सिक्योर, सेफ और मेड-इन-इंडिया ऑप्शन है। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
Arattai instant messaging app developed by @Zoho is free, easy-to-use, secure, safe and ‘Made in India’.
और पढें: WhatsApp में आ गया काम का फीचर, हर मैसेज को करेगा आपकी भाषा में ट्रांसलेट
Guided by Hon’ble PM Shri @narendramodi ji’s call to adopt Swadeshi, I appeal to everyone to switch to India-made apps for staying connected with friends and family.… pic.twitter.com/Tptgbzgivg
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) September 24, 2025
अपने पोस्ट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेसी अपनाने वाले अभियान का भी जिक्र किया और रहा कि मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि वह इंडिया-मेड ऐप्स में स्विच करके अपने दोस्तों व परिवारवालों से कनेक्ट रहें। इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट में Arattai ऐप को डाउनलोड करने का लिंक भी शेयर किया है। अभी तक इस पोस्ट पर 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यू आ चुके हैं।
जैसे कि हमने बताया Arattai एक मेड-इन-इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। Arattai एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ ‘casual conversation’ या फिर ‘chat’ है। इस ऐप में ऐप टेक्स्ट के साथ-साथ ऑडियो व वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, ऐप को आप फोन, लैपटॉप व टीवी पर भी एक्सेस कर सकते हैं।