
Apple ने लंबे अरसे बाद Android, फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट्स यूजर्स के लिए Apple TV ऐप लॉन्च कर दिया है। अब एंड्रॉइड यूजर्स भी आसानी से अपने डिवाइस पर एप्पल टीवी के कंटेंट को देख पाएंगे। इसके लिए Apple TV+ और MLS सीजन पास खरीदना होगा। कंपनी का मानना है इस कदम से रीच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स लेटेस्ट वेब सीरीज-मूवी देख पाएंगे।
Apple के मुताबिक, Apple TV ऐप को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया गया है। इसका इंटरफेस सरल है। यूजर्स को पहले 7 दिन के लिए ऐप की सेवाएं मुफ्त में मिलेगी। इसके बाद कंटेंट एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
एप्पल टीवी ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद है। इस ऐप्लिकेशन को प्लेटफॉर्म पर 1.9 की रेटिंग मिली है। यह रेटिंग काफी हद तक उन यूजर्स की पुरानी समीक्षाओं को दर्शाती है, जो पहले मोबाइल सपोर्ट की कमी से निराश थे। बता दें कि एप्पल टीवी ऐप और एप्पल टीवी प्लस को साल 2019 में लॉन्च किया गया था।
तब ये सर्विस आईफोन (iPhone) और मैक (Mac) यूजर्स के लिए अवेलेबल थी। कुछ समय बाद इनमें क्रोमकास्ट और गूगल टीवी (Google TV) को जोड़ा गया।
अंत में बताते चलें कि एप्पल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 16 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस का डिजाइन शानदार है। इस फोन में एक्शन बटन दिया गया है। फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में Dynamic Island वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 48MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और A18 चिप दी गई है। इसकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। अच्छी बात यह है कि इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language