comscore

Apple TV: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, अपने स्मार्टफोन में देख पाएंगे एप्पल टीवी

Apple TV ऐप को Android स्मार्टफोन और Tablets के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अब iPhone यूजर्स की तरह एंड्रॉइड यूजर्स भी एप्पल टीवी ऐप का कंटेंट देख पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2025, 10:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने लंबे अरसे बाद Android, फोल्डेबल स्मार्टफोन और टैबलेट्स यूजर्स के लिए Apple TV ऐप लॉन्च कर दिया है। अब एंड्रॉइड यूजर्स भी आसानी से अपने डिवाइस पर एप्पल टीवी के कंटेंट को देख पाएंगे। इसके लिए Apple TV+ और MLS सीजन पास खरीदना होगा। कंपनी का मानना है इस कदम से रीच बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स लेटेस्ट वेब सीरीज-मूवी देख पाएंगे। news और पढें: Google Play Best of 2025: गूगल प्ले पर इस साल रही Zomato ऐप की बादशाहत, Instagram App का भी रहा जलवा

फ्री में मिलेगी सेवाएं

Apple के मुताबिक, Apple TV ऐप को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया गया है। इसका इंटरफेस सरल है। यूजर्स को पहले 7 दिन के लिए ऐप की सेवाएं मुफ्त में मिलेगी। इसके बाद कंटेंट एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। news और पढें: Tabs Under 11000 on Amazon: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं ये टैबलेट, कीमत 11,000 रुपये से कम

कहां मिलेगा ऐप

एप्पल टीवी ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद है। इस ऐप्लिकेशन को प्लेटफॉर्म पर 1.9 की रेटिंग मिली है। यह रेटिंग काफी हद तक उन यूजर्स की पुरानी समीक्षाओं को दर्शाती है, जो पहले मोबाइल सपोर्ट की कमी से निराश थे। बता दें कि एप्पल टीवी ऐप और एप्पल टीवी प्लस को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। news और पढें: GTA 6 टला पर Rockstar ने दिया बड़ा तोहफा, Red Dead Redemption इस तारीख को मोबाइल पर होगा लॉन्च

तब ये सर्विस आईफोन (iPhone) और मैक (Mac) यूजर्स के लिए अवेलेबल थी। कुछ समय बाद इनमें क्रोमकास्ट और गूगल टीवी (Google TV) को जोड़ा गया।

iPhone 16

अंत में बताते चलें कि एप्पल ने पिछले साल सितंबर में आईफोन 16 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस का डिजाइन शानदार है। इस फोन में एक्शन बटन दिया गया है। फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में Dynamic Island वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 48MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और A18 चिप दी गई है। इसकी कीमत 69,999 रुपये से शुरू होती है। अच्छी बात यह है कि इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।