Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 20, 2025, 12:05 PM (IST)
और पढें: iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते
Apple’s App Store Awards 2025: अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने एप स्टोर अवार्ड 2025 के फाइनलिस्ट का ऐलान कर दिया है। इनमें 12 कैटेगरी के 45 स्टैंडआउट ऐप को चुना गया है, जिनमें म्यूजिक क्रिएशन ऐप BandLab, Capybara Go और Katamari Damacy Rolling LIVE गेम शामिल हैं। इसके अलावा, Apple TV एप से HBO Max और Super Farming Boy 4K को भी चुना गया है। आइए नीचे विस्तार से देखते हैं फाइनलिस्ट की लिस्ट… और पढें: AppleCare+कवरेज प्लान हुआ अपडेट, अब कम दाम में मिलेगा पूरा प्रोटेक्शन
एप्पल के मुताबिक, 2025 App Store Awards के लिए चुने गए 45 फाइनलिस्ट बेहद शानदार हैं। इन ऐप और गेम को उनके डिजाइन, इनोवेशन, यूजर एक्सपीरियंस और Cultural इमपेक्ट को ध्यान में रखकर चुना गया है, जो इस समय iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और Apple Vision Pro जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। और पढें: Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 के लिए 3D Printed Titanium केस लॉन्च, जानें खूबियां
आईफोन ऐप ऑफ दे ईयर के लिए BandLab को चुना गया है। यह म्यूजिशन को असिस्ट करने के साथ ट्रैक्स को मिक्स करता है, जबकि LADDER स्ट्रैंथ ट्रेनिंग से जुड़े प्लान देता है। वहीं, Tiimo को रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए तैयार किया गया है।
आईफोन के लिए Capybara Go!, Pokémon TCG Pocket और Thronefall गेम को चुना गया है। आईपैड के लिए Graintouch, DREDGE, Infinity Nikki और Prince of Persia: The Lost Crown का चयन किया गया है।
Mac गेम ऑफ द ईयर के लिए Assassin’s Creed Shadows, Cyberpunk 2077 और Neva को सिलेक्ट किया गया है। Apple Arcade गेम ऑफ द ईयर के फाइनलिस्ट Katamari Damacy Rolling LIVE, PGA TOUR Pro Golf और WHAT THE CLASH? हैं।
Camo Studio, D-Day और Explore POV है। इसके साथ Fishing Haven, Gears & Goo और Porta Nubi को भी चुना गया है। एप्पल वॉच ऐप के लिए GO Club, Pro Camera और Strava का चयन किया गया है। टीवी एप के लिए HBO Max, PBS KIDS Video और Super Farming Boy 4K का चयन किया गया है।
Cultural Impact कैटेगरी में Art of Fauna, A Space for the Unbound, Be My Eyes, Chants of Sennaar, despelote, Focus Friend, Is This Seat Taken?, Retro, StoryGraph, Venba, Whoscall और Yuka को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।