comscore

वेब सीरीज में क्लियर सुनाई देंगे डायलॉग, Amazon Prime Video में आया Dialogue Boost फीचर

Amazon ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Prime Video पर Dialogue Boost फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से यूजर ज्यादा न्वाइज वाले मूवी या सीरीज के हिस्सों में डायलॉग सुन सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 19, 2023, 08:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon ने प्राइम वीडियो के लिए Dialogue Boost फीचर रोलआउट किया है।
  • इस फीचर के जरिए यूजर साउंड को बूस्ट कर सकेंगे।
  • यह सुविधा Amazon Originals का कंटेंट सपोर्ट करती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक कंपनी Amazon ने प्राइम वीडियो यूजर्स के लिए ‘Dialogue Boost’ फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर मूवी और वेब सीरीज की साउंड को एमप्लीफाई करता है, जिससे यूजर ज्यादा न्वाइज वाले मूवी या सीरीज के हिस्सों में आसानी डायलॉग सुन सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि इस फीचर को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिन्हें सुनने में परेशानी होती है। news और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं

Dialogue Boost फीचर

अमेजन के मुताबिक, डायलॉग बूस्ट फीचर मूवी या वेब सीरीज की आवाज को बढ़ाने का काम करता है। इस फीचर में दो विकल्प Medium और High को ऐड किया गया है, जिन्हें यूजर अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को ऑडियो एंड सबटाइटल सेक्शन में मिलेगी। news और पढें: Independence Day 2025: Netflix से लेकर ZEE5 तक, देशभक्ति के रंग में रंगेगा OTT, आ रहा ये सब नया

सभी के लिए रोलआउट हुई यह सुविधा

डायलॉग बूस्ट फीचर को दुनियाभर के प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अगर आपको अभी तक यह फीचर नहीं मिला है, तो आप ऐप को अपडेट करें। इसके बाद यह फीचर आपको मिल जाएगा। news और पढें: Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन लिए बिना फ्री में देखें Panchayat Season 4, Jio का जुगाड़

कैसे काम करता है यह फीचर

अमेजन का कहना है कि Dialogue Boost फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित है, जो मूवी और वेब सीरीज के उन हिस्सों की पहचान करता है, जिनमें डायलॉग अनक्लियर हैं। इसके बाद यह फीचर बैकग्राउंड न्वाइज में बिना छेडछाड़ किए डॉयलॉग की साउंड को बढ़ा देता है, जिससे यूजर को क्लियर डायलॉग सुनाई देते हैं।

कंपनी द्वारा बनाए गए कंटेंट को करेगा सपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन का नया फीचर डायलॉग बूस्ट केवल Amazon Originals कंटेंट को सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस फीचर का सपोर्ट अन्य कंटेंट में भी दिया जाएगा।

जल्द लॉन्च होगा Prime Lite

अमेजन बहुत समय से प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन फीचर लाने की तैयारी में लगा है। इससे जुड़ी अब तक तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे पता चला है कि इसकी कीमत मेन सब्सक्रिप्शन की तुलना में कम होगी और इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इससे Netflix और Hotstar VIP जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।