comscore

X Update: Grok की ट्रैनिंग के लिए यूज होते हैं आपके पोस्ट, ऐसे रोकें

X के पब्लिक अकाउंट पर किए गए पोस्ट का यूज कंपनी AI चैटबॉट Grok को ट्रैनिंग देने के लिए किया जाता है। हालांकि, यूजर्स इसे रोक सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 27, 2024, 03:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X के पब्लिक पोस्ट का यूज AI मॉडल की ट्रैनिंग के लिए किया जा रहा है।
  • यूजर्स अगर यह नहीं चाहते हैं तो इसे रोक सकते हैं।
  • इसके लिए सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप भी X (एक्स) यानी ट्विटर पर पोस्ट करते हैं तो क्या आपको पता है कि Elon Musk का Grok AI चैटबॉट की ट्रैनिंग के लिए कंपनी आपके पोस्ट का यूज करती है। कुछ यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की। इन यूजर्स की रिपोर्ट पर X ने स्पष्ट किया कि वह इस बारे में खुला था और Help Page आर्टिकल में इसके बारे में बताया गया है। हालांकि, अगर आप नहीं चाहते हैं कि Grok की ट्रैनिंग के लिए आपके पोस्ट का यूज नहीं किया जाए तो आप इसे रोक सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

X अकाउंट की इस सेटिंग में करना होगा बदलाव

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि X अपने AI चैटबॉट को ट्रैनिंग देने के लिए ग्रोक के साथ किए गए सभी पब्लिक ट्वीट और बातचीत का यूज करता है। हालांकि, आप इसे रोक सकते हैं। एक्स के सेफ्टी हैंडल के अनुसार, यूजर्स इसे कंट्रोल कर सकते हैं। news और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!

सभी X यूजर्स के पास यह कंट्रोल करने की सुविधा है कि उनके पब्लिक पोस्ट का यूज ग्रोक को ट्रैनिंग देने के लिए किया जाए या नहीं। हालांकि, ऐसा करने की सेटिंग अभी केवल वेब पर ही उपलब्ध है। X के अनुसार, यह जल्द ही मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाएगी।

फॉलो करें ये स्टेप्स

इसके लिए आपको सबसे पहले वेब पर अपने एक्स अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। इसके बाद Privacy and Setting में जाएं।
फिर Grok सिलेक्ट कर लें। अब यहां Delete Conversation History पर टैप करें।
अब आपको यहां Delete your interactions, inputs, and results पर क्लिक करना है।

ध्यान रखें कि ट्रैनिंग प्रोसेस के लिए केवल पब्लिक ट्वीट का उपयोग किया जाता है। इसमें प्राइवेट अकाउंट शामिलनहीं है। हालांकि, यदि आप अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं तो आप अपना अकाउंट प्राइवेट रख सकते हैं। इस तरह आप अपने पोस्ट पर कंट्रोल कर सकते हैं।