Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 27, 2024, 03:52 PM (IST)
अगर आप भी X (एक्स) यानी ट्विटर पर पोस्ट करते हैं तो क्या आपको पता है कि Elon Musk का Grok AI चैटबॉट की ट्रैनिंग के लिए कंपनी आपके पोस्ट का यूज करती है। कुछ यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की। इन यूजर्स की रिपोर्ट पर X ने स्पष्ट किया कि वह इस बारे में खुला था और Help Page आर्टिकल में इसके बारे में बताया गया है। हालांकि, अगर आप नहीं चाहते हैं कि Grok की ट्रैनिंग के लिए आपके पोस्ट का यूज नहीं किया जाए तो आप इसे रोक सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे। और पढें: CES 2026: HP OmniBook Ultra 14, OmniBook और EliteBook X G2 सीरीज लॉन्च, जानिए कीमत
आपकी जानकरी के लिए बता दें कि X अपने AI चैटबॉट को ट्रैनिंग देने के लिए ग्रोक के साथ किए गए सभी पब्लिक ट्वीट और बातचीत का यूज करता है। हालांकि, आप इसे रोक सकते हैं। एक्स के सेफ्टी हैंडल के अनुसार, यूजर्स इसे कंट्रोल कर सकते हैं। और पढें: 2026 में Neuralink करेगी ब्रेन इम्प्लांट डिवाइस का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन, Elon Musk ने किया बड़ा दावा
All X users have the ability to control whether their public posts can be used to train Grok, the AI search assistant. This option is in addition to your existing controls over whether your interactions, inputs, and results related to Grok can be utilized. This setting is…
और पढें: Vivo X Fold5 5G पर 12000 का सीधा Discount, हाथ से न फिसलने दें धमाकेदार डील
— Safety (@Safety) July 26, 2024
सभी X यूजर्स के पास यह कंट्रोल करने की सुविधा है कि उनके पब्लिक पोस्ट का यूज ग्रोक को ट्रैनिंग देने के लिए किया जाए या नहीं। हालांकि, ऐसा करने की सेटिंग अभी केवल वेब पर ही उपलब्ध है। X के अनुसार, यह जल्द ही मोबाइल पर भी उपलब्ध हो जाएगी।
इसके लिए आपको सबसे पहले वेब पर अपने एक्स अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना है। इसके बाद Privacy and Setting में जाएं।
फिर Grok सिलेक्ट कर लें। अब यहां Delete Conversation History पर टैप करें।
अब आपको यहां Delete your interactions, inputs, and results पर क्लिक करना है।
ध्यान रखें कि ट्रैनिंग प्रोसेस के लिए केवल पब्लिक ट्वीट का उपयोग किया जाता है। इसमें प्राइवेट अकाउंट शामिलनहीं है। हालांकि, यदि आप अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं तो आप अपना अकाउंट प्राइवेट रख सकते हैं। इस तरह आप अपने पोस्ट पर कंट्रोल कर सकते हैं।