comscore

फ्रिज को कब करना चाहिए डिफ्रॉस्ट? ज्यादातर लोग करते हैं ये बड़ी गलती!

क्या आप जानते हैं कि फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करना सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, सर्दियों में भी जरूरी होता है? कई लोग ठंड के मौसम में इसे नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन ऐसा करने से फ्रिज की ठंडक और लाइफ दोनों पर असर पड़ता है। तो आखिर कब करें डिफ्रॉस्ट? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 31, 2025, 04:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

सर्दियों का मौसम आते ही कई लोग अपने फ्रिज की देखभाल पर कम ध्यान देने लगते हैं क्योंकि ठंड के कारण फ्रिज का इस्तेमाल गर्मियों की तुलना में कम हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में भी फ्रिज को समय-समय पर डिफ्रॉस्ट करना बेहद जरूरी होता है अगर ऐसा नहीं किया गया तो फ्रिज की ठंडक असंतुलित हो सकती है और उसकी लाइफ भी धीरे-धीरे कम होने लगती है। डिफ्रॉस्ट करने का मतलब होता है फ्रिज में जमी बर्फ को पिघलाना। जब फ्रिज लगातार चालू रहता है तो अंदर की ठंडी हवा नमी के संपर्क में आकर बर्फ बना देती है। यह बर्फ धीरे-धीरे मोटी परत में बदल जाती है, जो फ्रिज की कूलिंग और परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है। news और पढें: क्या आप भी फ्रिज के ऊपर ये सामान रख रहे हैं? तुरंत हटा दें वरना हो जाएगा खराब!

डायरेक्ट-कूल और फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज में क्या फर्क है?

मार्केट में आज दो तरह के फ्रिज आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं डायरेक्ट-कूल और फ्रॉस्ट-फ्री। डायरेक्ट-कूलिंग वाले फ्रिज में ठंडक मैनुअली कंट्रोल होती है, यानी इनमें आपको खुद डिफ्रॉस्ट करना पड़ता है। इन फ्रिज में बर्फ जल्दी जमती है, इसलिए हर 15 से 20 दिन में एक बार डिफ्रॉस्ट करना जरूरी है। अगर आपके फ्रिज में बर्फ तेजी से जमा होती है तो 10 से 12 दिन में भी यह प्रोसेस दोहराई जा सकती है। वहीं फ्रॉस्ट-फ्री फ्रिज में यह प्रक्रिया अपने आप होती है। इसमें एक ऑटोमैटिक सिस्टम लगा होता है, जो समय-समय पर फ्रिज के अंदर जमी बर्फ को पिघला देता है, इसलिए इसे मैनुअली डिफ्रॉस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती। news और पढें: फ्रीजर में बार-बार बर्फ जम जाती है? इन ट्रिक्स का यूज करके हमेशा के लिए ये प्रॉब्लम हो जाएगी खत्म!

फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने से क्या-क्या फायदे होते हैं?

कई लोग सोचते हैं कि डिफ्रॉस्ट करना सिर्फ सफाई के लिए जरूरी होता है लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा है। समय-समय पर फ्रिज को डिफ्रॉस्ट करने से उसकी कूलिंग क्षमता बनी रहती है क्योंकि जब बर्फ की मोटी परत हट जाती है तो ठंडी हवा समान रूप से फैलती है। इसके अलावा बिजली की बचत भी होती है क्योंकि मोटी बर्फ के कारण कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है। डिफ्रॉस्ट करने से फ्रिज के अंदर गंध नहीं बनती और उसका कंप्रेसर भी लंबे समय तक सही चलता है, जिससे उसकी लाइफ बढ़ती है।

सर्दियों में कब और कैसे करें फ्रिज को डिफ्रॉस्ट?

सर्दियों में तापमान पहले से ही कम होता है, इसलिए फ्रिज पर लोड भी कम रहता है। इस मौसम में आप डिफ्रॉस्ट करने का गैप थोड़ा बढ़ा सकते हैं। ध्यान रहे डिफ्रॉस्ट करते समय पहले फ्रिज को बंद कर दें और दरवाजा खुला छोड़ दें ताकि बर्फ धीरे-धीरे पिघल सके। जरूरत पड़ने पर गर्म पानी से भी अंदर के हिस्से को साफ किया जा सकता है। जब पूरी बर्फ पिघल जाए, तब फ्रिज को सूखने दें और फिर चालू करें। यह छोटा-सा काम आपके फ्रिज को बेहतर बनाए रखेगा और सर्दियों में भी उसकी परफॉर्मेंस को टॉप पर रखेगा। सर्दियों में फ्रिज का इस्तेमाल भले कम होता हो लेकिन डिफ्रॉस्ट करना नहीं भूलना चाहिए। यह एक जरूरी प्रक्रिया है जो न सिर्फ बिजली बचाती है बल्कि फ्रिज की लाइफ और कूलिंग दोनों को बनाए रखती है। इसलिए चाहे मौसम ठंडा हो या गर्म, अपने फ्रिज को वक्त पर डिफ्रॉस्ट जरूर करें ताकि वो सालों तक बिना किसी दिक्कत के चले।