16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Wear OS Update: अब स्मार्टवॉच में चलेगा Gmail, जानें कैसे करें डाउनलोड

Wear OS Update: Google ने स्मार्टवॉच के लिए Wear OS अपग्रेड रिलीज किया है। इस अपग्रेड के बाद स्मार्टवॉच में यूजर्स को Gmail App मिल गया है, जिसके बाद यूजर्स सीधे वॉच में अपने जरूरी मेल को एक्सेस कर सकेंगे। जानें वॉच में कैसे डाउनलोड करें जीमेल ऐप।

Published By: Manisha

Published: Oct 05, 2023, 05:23 PM IST

A Gmail account gives you access to Google's best email service.

Story Highlights

  • स्मार्टवॉच में मिला नया Gmail App
  • Wear OS 4 व इससे नए वर्जन पर मिलेगा जीमेल ऐप सपोर्ट
  • वॉच में जीमेल ऐप डाउनलोड करने का जानें आसान तरीका

Wear OS Update: Google ने 4 अक्टूबर को आयोजित ‘Made by Google’ इवेंट के दौरान नए Pixel स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च की है। Google Pixel Watch 2 में कंपनी ने पुराने वर्जन की तुलना में कई अपग्रेड्स व इम्प्रूवमेंट्स पेश की है। कंपनी ने WearOS ऑपरेटिंग सिस्टम को भी इम्प्रूव किया है, जिसमें अब स्मार्टवॉच में कई नए फीचर्स और ऐप का एक्सेस प्राप्त होगा। इन अपग्रेड्स के बाद यूजर्स अब स्मार्टवॉच पर जीमेल ऐप को एक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि जीमेल ऐप केवल Wear OS 4 व इससे ऊपर वाले वर्जन के स्मार्ट वॉच पर ही उपलब्ध होगा। यहां जानें स्मार्टवॉच में कैसे इस्तेमाल करें जीमेल ऐप।

Google Play Store पर Wear OS वॉच वर्जन डाउनलोड के बाद उपलब्ध है। हालांकि, अब इसमें वॉच के लिए नया Gmail app भी शामिल हो गया है। यूजर्स अपनी स्मार्ट वॉच में गूगल प्ले स्टोर के जरिए जीमेल ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

यह ऐप यूजर्स को वॉच में जीमेल ऐप ओपन करने और सभी मेल को एक्सेस करने की सुविधा देता है। इसमें यूजर्स इनबॉक्स और अन्य फोल्डर्स व लेबल को एक्सेस कर सकते हैं। मोबाइल ऐप की तरह स्मार्ट वॉच ऐप में भी मल्टीपल जीमेल अकाउंट का सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से स्विच कर सकते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो स्मार्टवॉच जीमेल ऐप पर अभी यूजर्स को केवल Unread मेल ही शो हो रहे हैं।

अपनी स्मार्टवॉच में कैसे डाउनलोड करें Gmail App?

1. वॉच में जीमेल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी वॉच Wear OS 4 या फिर इससे नए वर्जन पर काम करती हो।

2. इसके बाद वॉच में Google Play Store ऐप ओपन करें।

3. अब सर्च बार पर जाकर Gmail App टाइप करें।

4. अब आपको सर्च रिजल्ट में जीमेल ऐप दिखेगा।

5. अब जीमेल ऑप्शन पर टैप करके डाउनलोड व इंस्टॉल करें।

TRENDING NOW

6. इसके बाद जीमेल अपने आप उस आपके उस गूगल अकाउंट से लिंक हो जाएगा, जिससे आपकी वॉच लिंक है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language