19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vande Bharat Express की ऑनलाइन टिकट फटाफट होगी बुक, जानें आसान तरीका

Vande Bharat Express में अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो इसकी टिकट आप रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ IRCTC की वेबसाइट और Rail Connect ऐप के जरिए भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट आसानी से बुक करने के तरीके के बारे में...

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 24, 2023, 04:53 PM IST

Vande-Bharat-Express
Image: Indian Railways

Vande Bharat Express का मिनी वर्जन यानी मिनी वंदे भारत (Mini Vande Bharat Express) जल्द ही लॉन्च हो सकती है। पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 2019 में हरी झंडी दिखाई थी। अब तक कुल 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अलग-अलग रूट पर दौड़ रही है। 15 फरवरी 2019 को लॉन्च हुई पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ट्रेन 18 (Train 18) के नाम से जाना जाता था। 2022-23 की बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में 75 नए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाए जाने की बात कही थी, जिसमें से 6 नए वंदे भारत को हाल ही में हरी झंडी दिखाई गई है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, मिनी वंदे भारत में 8 डिब्बे होंगे, जिन्हें कम दूरी वाले रूट पर चलाए जा सकते हैं।

इन रूट्स पर चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस

राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के साथ-साथ वंदे भारत एक्सप्रेस देश के प्रीमियम ट्रेन में शुमार है। इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इस ट्रेन में AC चेयर कार और एक्सीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी में टिकट बुक किया जा सकता है।

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी। इसके बाद श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी। पिछले कुछ महीनों में 6 नए वंदे भारत एक्सप्रेस को नई दिल्ली- अंब अंदौरा (हिमाचल), मैसूर- MGR चैन्नई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल- गांधीनगर, विलासपुर-नागपुर, सिकंदराबाद- विशाखापत्तनम और हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई गई है।

इस तरह ऑनलाइन टिकट करें बुक

वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट ऑफलाइन यानी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। Vande Bharat Express का ऑनलाइन टिकट IRCTC की वेबसाइट के साथ-साथ Rail Connect ऐप और अधिकृत थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए किया जा सकता है।

TRENDING NOW

  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉग-इन करें।
  • इसके बाद बुक योर टिकट सेक्शन में से इन आठों वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने के स्टेशन में From और To को सेलेक्ट करें।
  • फिर यात्रा की तारीख का चुनाव करें।
  • इसके बाद एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार में से किसी एक का चुनाव करें।
  • अगले पेज पर यात्री की डिटेल्स दर्ज करें।
  • फिर पेमेंट सेक्शन में जाएं और डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, वॉलेट आदि में से पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें और टिकट बुक करें।

इस तरह से आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। बता दें कि यह एक प्रीमियम ट्रेन है, जिसकी वजह से इसमें भारतीय रेल की डायनैमिक फेयर वाला नियम लागू होता है। इसलिए जितनी जल्दी टिकट बुक करेंगे, उतना कम टिकट का चार्ज देना होगा। जब सीटें भरने लगेंगी तो टिकट के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language