Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 01:01 PM (IST)
X (Twitter) लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट है। लोग किसी भी मुद्दे पर अपने विचार सभी के सामने रखने के लिए इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। एक्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म फोटो औरप वीडियो शेयर करने की सुविधा भी देता है। सभी पसंदीदा वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर एक टैब में सेव करके रखना आसान टास्क नहीं है। और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा
इस कारण लोग प्लेटफॉर्म की वीडियो को अपने डिवाइस में सेव करने का सोचते हैं। आज हम आपको यहां एक्स से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं। आप अपने कम्प्यूटर और स्मार्टफोन दोनों पर एक्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आइये, इसका पूरा तरीका यहां जानते हैं। और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान
इन ट्विटर वीडियो डाउनलोडर का यूज करने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें। कई बार कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स आपके डिवाइस के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं। और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर