comscore

X.Com (Twitter) से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो, जानें तरीका

X.Com (Twitter) से वीडियो डाउनलोड करना बहुत आसान है। आप अपने स्मार्टफोन और कम्प्यूटर दोनों डिवाइस पर वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 25, 2024, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

X (Twitter) लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट है। लोग किसी भी मुद्दे पर अपने विचार सभी के सामने रखने के लिए इस प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। एक्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म फोटो औरप वीडियो शेयर करने की सुविधा भी देता है। सभी पसंदीदा वीडियोज को प्लेटफॉर्म पर एक टैब में सेव करके रखना आसान टास्क नहीं है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

इस कारण लोग प्लेटफॉर्म की वीडियो को अपने डिवाइस में सेव करने का सोचते हैं। आज हम आपको यहां एक्स से वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं। आप अपने कम्प्यूटर और स्मार्टफोन दोनों पर एक्स वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। आइये, इसका पूरा तरीका यहां जानते हैं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

X (Twitter) पर ऐसे डाउनलोड करें वीडियो

  • X.Com से वीडियो डाउनलोड करने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप मौजूद हैं। PC पर X.Com (Twitter) से वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें।
  • X.Com पर ओपन करें। उसके बाद उस वीडियो को ओपन करें, जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब वीडियो पर क्लिक करें। फिर URL कॉपी कर लें।
  • इसके बाद किसी भी ट्विटर वीडियो डाउनलोडर पर जाएं।
  • यहां आपको URL पेस्ट करने के लिए एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक डाउनलोड बटन दिखेगा।
  • अब आपको फाइल साइज और आइटम की क्वालिटी सिलेक्ट करनी है और फिर Save the video पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह वीडियो आपके PC में डाउनलोड हो जाएगी।

एंड्रॉयड के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • एंड्रॉयड फोन में एक्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको पहले गूगल प्ले स्टोर में ट्विटर वीडियो डाउनलोडर डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद फोन में एक्स ओपन करें और वीडियो ओपन कर लें।
  • वीडियो का लिंक कॉपी करें। फिर डाउलोड बार में लिंक पेस्ट कर दें।
  • फिर डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें। अब वीडियो फोन में सेव हो जाएगी।

इन ट्विटर वीडियो डाउनलोडर का यूज करने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें। कई बार कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स आपके डिवाइस के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं। news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज