Published By: Mona Dixit | Published: Jun 07, 2023, 05:44 PM (IST)
Google Photos में कई फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से फोटो को एडिट किया जा सकता है। अपनी फोटोज में छोटे-छोटे बदलाव करने के लिए अब यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है। वे Google Photos की एडिटिंग कैपेबिलिटी के जरिये फोटो को एडिट कर सकते हैं। अधिकांश Google Photos एडिटिंग फीचर्स Android या iOS ऐप्स तक ही सीमित हैं। Windows, Mac, और ChromeOS पर वेब के लिए Google फोटोज पर समान सुविधाएं नहीं मिलेंगी। यहां आज गूगल फोटोज के जरिए फोटो को एडिट करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Google Photos में आया जबरदस्त AI अपडेट, अब पुरानी तस्वीरों को दीजिए नया लुक
गूगल फोटोज के जरिए अपनी फोटो पर फिल्टर्स लगा सकते हैं। और पढें: Google Photos के AI एडिटिंग फीचर अब सभी के लिए फ्री, इन 4 तरह से करें यूज
अगर आपने कम रोशनी में कोई फोटो ली है तो आप उसे गूगल फोटोज की मदद से और भी बेहतर बना सकते हैं। और पढें: Google ने दूर की यूजर्स की परेशानी, Photos में जोड़े नए एडिटिंग फीचर्स
Google Photos में आकाश का लुक बदलने, धुंधला इफेक्ट देने, फोटो से अनावश्यक वस्तुओं को हटाने और पोर्ट्रेट को बेहतर बनाने के लिए कई टूल मिलते हैं।