26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Smartphone Trick: फोन खुद बोलकर बताएगा कौन कर रहा है आपको कॉल, बस ये सेटिंग कर लें ON

Smartphone Trick: अगर आपसे भी कई बार जरूर कॉल्स मिस हो जाती है, तो आप अपने फोन में Announce Phone Calls फीचर ऑन कर लेना चाहिए। इस फीचर के जरिए आपका फोन बोलकर बताएगा कि आपको कौन फोन कर रहा है।

Published By: Manisha

Published: Dec 04, 2024, 08:27 PM IST

Phone (28)

Smartphone Trick: कई बार ऐसा होता है कि हम किसी काम में इतना बिजी होते हैं कि जरूरी कॉल भी उठाना मिस कर देते हैं। मुश्किल तब खड़ी हो जाती है जब वो कॉल आपके पार्टनर या फिर BOSS का हो। अगर आप भी अक्सर इस तरह जरूरी कॉल्स मिस कर देते हैं, तो आज हम आपको एक जरूरी फीचर की जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। आपको बस यह फीचर अपने फोन में ऑन कर देना है, जिसके बाद फोन खुद बोलकर बताएगा कि आपको कौन फोन कर रहा है।

इस सीक्रेट फीचर को इनेबल करने के बाद फोन में कॉल आने पर रिंग-ट्यून बजने की जगह, जिसका कॉल आ रहा है उसका नाम अनाउंस होने लगेगा। इस तरह आप न चाहते हुए भी जरूरी फोन कॉल्स को मिस नहीं कर पाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर आपके फोन में मौजूद नहीं है बल्कि Truecaller ऐप के जरिए प्राप्त होता है। आज के समय में ज्यादातर यूजर्स अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करके रखते हैं। अगर आपके पास भी ट्रूकॉलर ऐप है, तो आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आइए जानते हैं फोन में कैसे इस फीचर को करें ON-

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर मौजूद अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

3. अब टॉप पर मौजूद सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें।

4. यहां आपको Calls के ऑप्शन पर जाना होगा।

5. Calls वाले सेक्शन में आपको स्क्रोल-डाउन करके नीचे आना है, जहां आपको Phone Calls सेक्शन में Announce Phone Calls वाला ऑप्शन दिखेगा।

6. आपको बस Announce Phone Calls के सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।

7. इस टॉगल को ऑन करने के बाद से ही जब भी आपके फोन में किसी का कॉल आएगा आपका फोन आपको बोलकर बताएगा।

TRENDING NOW

ट्रूकॉलर के Announce Phone Calls फीचर के जरिए फोन केवल उन्हीं कॉन्टेक्स का नाम बोलकर बताएगा, जिनका नंबर आपने नाम से सेव किया हुआ है। यदि किसी का नंबर सेव नहीं है, तो कॉल के दौरान वो नंबर अनाउंस होने लगेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language