Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 13, 2024, 01:46 PM (IST)
Smartphone Tips: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। अपने दोस्तों से कनेक्ट रहने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी व पेमेंट करने तक के लिए हम इसका उपयोग करते हैं। ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण मोबाइल फोन हैंग होने लगता है, जिससे जरूरी मैसेज भेजने और पेमेंट करने जैसे अहम काम होते होते रुक जाते हैं। इससे बहुत परेशानी होती है। इसलिए हम इस आर्टिकल में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे फोन के हैंग होने की समस्या को ठीक किया जा सकेगा। और पढें: कछुए की चाल चल रहा आपका फोन, ऐसे बढ़ाएं स्पीड
कैशे ज्यादा होने के कारण स्मार्टफोन हैंग करने लगता है। इस समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले फोन में मौजूद कैशे को डिलीट करें। इसके बाद आपका फोन पहले की तरह तेज काम करने लगेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी आप इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं, तो कैशे फाइल के रूप में आपके फोन स्टोर हो जाती हैं। इस कारण डिवाइस स्लो हो जाता है। इसे समय-समय पर डिलीट करना बहुत जरूरी है। और पढें: Phone के हैंग होने से हो गए परेशान, ऐसे करें ठीक
स्मार्टफोन में हैवी ऐप होने की वजह से भी हैंग की समस्या आती है। इस प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए ऐप के लाइट वर्जन का इस्तेमाल करें। इससे फोन की स्पीड कम नहीं होगी और कभी हैंग भी नहीं होगा। डिवाइस पहले की तरह काम करने लगेगा।
ज्यादा ऐप्लिकेशन होने के कारण भी फोन हैंग होने लगता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए फोन में से उन ऐप को डिलीट करें, जिनका आप बहुत कम उपयोग करते हैं। इससे डिवाइस ठीक हो जाएगा और तेजी से काम करने लगेगा।
आर्टिकल में ऊपर बताए गए सभी टिप्स अपनाने के बाद भी स्मार्टफोन हैंग हो रहा है, तो उसे फैक्टरी रीसेट करें। इससे फोन में सभी तरह की फाइल डिलीट हो जाती हैं और फोन नए हैंडसेट की तरह काम करने लगेगा। ध्यान रखें कि फेक्टरी रीसेट करने से पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप जरूर लें।