comscore

आपका फोन कभी नहीं होगा Hack, अभी अपनाएं काम के सेफ्टी Tips

स्मार्टफोन हैकिंग और साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में फोन को सिक्योर रखना बहुत जरूरी है। यहां कुछ काम के टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका फोन सुरक्षित रहेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: हैलो बोलते ही कट जाती है कॉल? DoT ने जारी की बड़ी चेतावनी, इन्हें तुरंत करें ब्लॉक

स्मार्टफोन मौजूदा वक्त में हमारी जिंदगी का अहम अंग बन गया है। ईमेल चेक करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट करने तक के लिए हम सभी फोन का उपयोग करते हैं। इस कारण स्मार्टफोन की निर्भरता बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसका फायदा उठाकर हैकर्स मैलिशियल लिंक या ऐप का सहारा लेकर डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल कर देते हैं और ठगी व डेटा चोरी जैसे अपराध को अंजाम देते हैं। ऐसे में अपने डिवाइस को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को सिक्योर रखना चाहते हैं और हैकर्स का शिकार नहीं होना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपका मोबाइल फोन जालसाझ की पहुंच से बाहर रहेगा। news और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित

फेक ऐप

फर्जी या फिर थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने से आपका फोन खतरे में आ सकता है, क्योंकि हैकर्स इस तरह के ऐप के माध्यम से फोन में मैलवेयर इंस्टॉल करके उसका एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं और डेटा चुरा लेते हैं। इसलिए ऐसी गलती न करें। हमेशा ऑथराइज्ड प्लेटफॉर्म जैसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से ही ऐप डाउनलोड करें। news और पढें: 18.3 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड हुए लीक, पासवर्ड तुरंत बदलें, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पब्लिक चार्जिंग स्टेशन

पब्लिक चार्जिंग स्टेशन से स्मार्टफोन चार्ज करने से पर्सनल डेटा लीक हो सकता है, क्योंकि हैकर्स यहां कॉम्प्रोमाइज यूएसबी इंस्टॉल कर देते हैं, जिनके कनेक्ट होने पर फोन का एक्सेस हैकर्स को मिल जाता है। हमारी राय है कि पब्लिक स्टेशन पर फोन चार्ज करने से बचें। पावर बैंक का इस्तेमाल करें। इससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सबसे कारगर प्रोटेक्शन फीचर है, जिसे ब्रेक करना आसान नहीं है। इस सुविधा का उपयोग से डिवाइस को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलती है। इससे बैंकिंग, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रहते हैं। इसे जरूर ऑन करें।

अपडेट

सभी स्मार्टफोन कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्यम से सिक्योरिटी पैच प्रदान करती हैं। अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए अपडेट्स को जरूर डाउनलोड करना चाहिए। इन अपडेट से फोन को एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर मिलती है और डेटा सुरक्षित रहता है। इसलिए इन सॉफ्टवेयर अपडेट को जरूर डाउनलोड करें।