Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 27, 2022, 08:48 PM (IST)
आजकल सभी स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और हाई रेजलूशन वाले डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। यही कारण है कि अब फोन्स की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। हालांकि, अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। आज हम आपको इस खबर के जरिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकेंगे। और पढें: इन वजहों से फोन की बैटरी जल्दी होती है खत्म, घर बैठे ऐसे करें तुरंत ठीक
अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए आप ब्राइटनेस को कम करके रखें। इससे बैटरी की खपत कम होती है। इसके अलावा आप ऐडॉप्टिव ब्राइटनेस फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके ऑन होने से स्मार्टफोन बाहरी लाइट के अनुसार अपने आप स्क्रीन ब्राइटनेस को सेट कर लेगा। इससे फायदा ये होगा कि आपको बार-बार ब्राइटनेस एडजेस्ट नहीं करनी पड़ेगी। और पढें: क्या लो-वॉट फोन को हाई-वॉट चार्जर से चार्ज करना होता है खतरनाक? जानिए सच्चाई
आमतौर पर हम सभी अपने फोन में हैप्टिक फीडबैक (टच होने के दौरान वाइब्रेट होना) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसकी वजह की बैटरी अधिक खर्च होती है। ऐसे में फोन के इस फीचर को बंद कर दें। ऐसा करने से बैटरी कम खर्च होगी और बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी। और पढें: फोन की बैटरी को कितने परसेंट तक करना चाहिए चार्च? 90% लोगों करते हैं Full Charge की गलती
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं और कुछ समय बाद उसे बंद किए बिना मिनिमाइज कर देते हैं। ऐसे में होता यह है कि वो ऐप फोन के बैकग्राउंड में चलता रहता है, जिससे बैटरी की खपत बढ़ जाती है। तो जब भी आप डिवाइस में किसी ऐप का उपयोग करें तो उसे बंद करके बैकग्राउंड से भी हटा दें। इससे आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी।
हम में ज्यादातर लोग स्क्रीन टाइम आउट को एक या दो मिनट पर सेट करके रखते हैं, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। ऐसे में स्क्रीन टाइमआउट को 30 सेकेंड पर सेट करें। इससे बैटरी की पावर बढ़ेगी।
स्मार्टफोन का GPS सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है। इसके ऑन रहने से बैटरी की यूसेज बढ़ जाती है। ऐसे में आप जीपीएस को बंद करके रखें। इससे बैटरी की पावर तेजी से बढ़ेगी। इसके अलावा आप फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर को बंद करके रखें। इससे भी बैटरी की लाइफ बढ़ेगी।