
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 10, 2025, 06:04 PM (IST)
Single Door vs Double Door Fridge
आजकल बाजार में फ्रिज की इतनी सारी वैरायटी आ चुकी हैं कि आम आदमी समझ ही नहीं पाता कि कौन-सा फ्रिज खरीदे। कई बार लोग दुकानदार की बातों में आकर ऐसा फ्रिज ले लेते हैं जो उनकी जरूरत के हिसाब से सही नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि आप पहले ये सोचें कि आपके घर में कितने लोग हैं, आपका बजट कितना है और बिजली की खपत कितनी होती है। इन्हीं बातों से तय होगा कि आपके लिए सिंगल डोर फ्रिज सही रहेगा या डबल डोर फ्रिज। आइए जानते हैं…
अगर आपके घर में 1 से 3 लोग हैं तो आपके लिए सिंगल डोर फ्रिज सबसे बेहतर रहेगा। इसकी क्षमता 50 से 250 लीटर तक होती है, जो छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है। वहीं अगर आपके परिवार में 3 या उससे अधिक सदस्य हैं तो आपके लिए डबल डोर फ्रिज लेना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। इसकी क्षमता 250 लीटर से ऊपर होती है और इसमें फ्रीजर और फ्रिज दोनों के लिए अलग-अलग जगह होती है। बड़े परिवार के लिए यह ज्यादा सुविधाजनक और स्पेस वाला ऑप्शन होता है।
अगर आपकी प्राथमिकता बिजली बचाना है तो सिंगल डोर फ्रिज सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें सिर्फ एक ही दरवाजा और एक ही कूलिंग सिस्टम होता है, जिससे यह कम बिजली खर्च करता है। उदाहरण के लिए, एक 3 स्टार सिंगल डोर फ्रिज साल में करीब 180-220 यूनिट बिजली खाता है, जबकि डबल डोर फ्रिज 250 से 350 यूनिट तक बिजली खा सकता है। यानी अगर आप बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो सिंगल डोर फ्रिज आपके लिए बेहतर रहेगा।
अगर आप चाहते हैं कि आपका फ्रिज ज्यादा फीचर वाला हो और बार-बार डीफ्रॉस्ट करने की झंझट न हो, तो डबल डोर फ्रिज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आपको कन्वर्टिबल फ्रीजर जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं, यानी आप जरूरत पड़ने पर फ्रीजर को फ्रिज के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं सिंगल डोर फ्रिज में फ्रीजर छोटा होता है और डीफ्रॉस्टिंग मैन्युअल तरीके से करनी पड़ती है। ऐसे में जो लोग कम मेहनत और ज्यादा सुविधा चाहते हैं, उनके लिए डबल डोर फ्रिज एक स्मार्ट चॉइस है।
अगर आपका बजट सीमित है तो सिंगल डोर फ्रिज आपको 8000 रुपये से लेकर 18000 रुपये तक की रेंज में मिल जाएगा। वहीं डबल डोर फ्रिज की कीमत लगभग 18,000 रुपये से शुरू होकर 70,000 से 80,000 रुपये तक जा सकती है। यानी अगर आप कम खर्च में अच्छा फ्रिज चाहते हैं, तो सिंगल डोर सही रहेगा लेकिन अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे में अधिक फीचर, ज्यादा स्पेस और सुविधा चाहते हैं तो डबल डोर फ्रिज लेना ही बेहतर होगा। कुल मिलाकर बात यह है कि सिंगल डोर फ्रिज छोटे परिवार और सीमित बजट वालों के लिए बेस्ट है जबकि डबल डोर फ्रिज बड़े परिवार और फीचर चाहने वालों के लिए बेहतर साबित होता है। इसलिए खरीदारी से पहले अपनी जरूरत, बिजली खर्च और बजट तीनों बातों पर जरूर ध्यान दें।