05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

नया फोन लिया लेकिन SIM नहीं चल रहा? सिर्फ 2 मिनट में ऐसे करें ठीक

नया फोन लिया और SIM नहीं चल रहा? ये परेशानी बहुत आम है। कई बार कॉल नहीं लगती, इंटरनेट बंद हो जाता है या OTP नहीं आता। दरअसल नए फोन में SIM डालते ही कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी पड़ती हैं। इन्हें सही करके आपकी SIM तुरंत काम करने लगेगी।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 05, 2025, 01:13 PM IST

SIM not working new phone
SIM not working new phone

भारत में जब भी लोग नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो कई बार उन्हें SIM कार्ड से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अचानक कॉल कट जाना, इंटरनेट न चलना या नेटवर्क गायब हो जाना, ये आम दिक्कतें हैं। दरअसल, जब हम अपना पुराना SIM किसी नए फोन में डालते हैं, तो वह अपने-आप कॉल, मैसेज और इंटरनेट की सेटिंग्स कॉन्फिगर नहीं कर पाता। हर स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग अलग होती है और इसी वजह से SIM सही ढंग से काम नहीं करता। ऐसे में अगर कुछ जरूरी सेटिंग्स तुरंत एक्टिवेट न की जाएं, तो SIM कार्ड पूरी तरह बंद भी हो सकता है। खासकर भारत में जहां मोबाइल बैंकिंग, UPI और सरकारी सेवाओं के लिए SMS जरूरी है, वहां यह समस्या और गंभीर हो सकती है।

क्यों बंद हो जाता है SIM का नेटवर्क?

जब हम नया फोन लेते हैं और उसमें SIM डालते हैं तो कई बार नेटवर्क सही से नहीं आता। इसके पीछे कुछ छोटे-छोटे कारण होते हैं। सबसे पहले नेटवर्क टाइप सही होना चाहिए। जैसे Jio सिर्फ 4G और 5G पर चलता है लेकिन Airtel और Vi 2G से 5G तक चलते हैं। अगर फोन में गलत नेटवर्क चुना होगा तो SIM बिल्कुल भी काम नहीं करेगा। दूसरा इंटरनेट चलाने के लिए APN (Access Point Name) सेटिंग जरूरी होती है। अगर यह गलत होगी तो मोबाइल डेटा नहीं चलेगा। तीसरा नए स्मार्टफोन में SIM को मैसेज और बैंकिंग वाली परमिशन देनी पड़ती है। अगर आप यह अनुमति नहीं देंगे तो आपको OTP या SMS नहीं मिल पाएंगे।

कौन-सी सेटिंग्स करनी हैं एक्टिवेट?

VoLTE और VoWiFi ऑन करें

अगर यह फीचर ऑन रहेगा तो कॉल की आवाज साफ आएगी और अगर आपके इलाके में नेटवर्क कमजोर है, तो VoWiFi से आसानी से कॉल कर पाएंगे।

सही नेटवर्क टाइप चुनें

फोन की सेटिंग में जाकर Mobile Network खोलें और 4G/5G Auto चुनें। गलत नेटवर्क चुनने पर SIM काम नहीं करेगा।

इंटरनेट न चले तो APN चेक करें

मोबाइल डेटा के लिए APN सेटिंग सही होना जरूरी है। इसके लिए डिफॉल्ट ऑपरेटर वाला APN सेलेक्ट करें।

SIM Toolkit की परमिशन दें

फोन की Settings → Apps → SIM Toolkit में जाएं और सभी जरूरी परमिशन Allow कर दें। तभी OTP और बैंकिंग SMS सही से आएंगे।

ये सेटिंग्स हर फोन में थोड़ी अलग जगह पर होती हैं, लेकिन Android और iPhone दोनों में मिल जाती हैं।

TRENDING NOW

यूजर्स पर असर

अगर ये सेटिंग्स ऑन नहीं की गईं, तो SIM सही से काम नहीं करेगा। न तो कॉल लग पाएगी, न इंटरनेट चलेगा और न ही OTP आएगा। इसका सीधा असर ऑनलाइन पेमेंट, बैंकिंग और आधार वाली सेवाओं पर पड़ेगा। सोचिए अगर आपको तुरंत पैसे भेजने हैं और OTP ही न मिले, तो कितनी दिक्कत हो जाएगी। इसलिए नया फोन लेने के बाद SIM डालते ही ये सेटिंग्स ऑन करना बहुत जरूरी है। जब ये सब ठीक से सेट हो जाएगा, तो आपका नेटवर्क तेज चलेगा और आप बिना टेंशन कॉल, इंटरनेट और बैंकिंग का मजा ले पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language