
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 29, 2023, 06:35 PM (IST)
Raksha Bandhan WhatsApp Stickers: रक्षाबंधन का त्यौहार इस साल 30 अगस्त और 31 अगस्त 2023 दो दिन मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें मनचाहा उपहार देते हैं। हालांकि, अगर आप इस दिन अपने भाई या फिर बहन से दूर हैं, तो आप अपने इमोशन को Whatsapp Stickers के जरिए भी बयां कर सकते हैं। यह व्हाट्सऐप स्टिकर भाई-बहन के प्यार और उनके बीच नोक-झोक वाले प्यारे रिश्ते को बयां करते हैं। और पढें: WhatsApp में अब दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे पूरा स्टिकर पैक, आ गया नया फीचर
अगर आप भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2023) पर अपने भाई या फिर बहन को Whatsapp Stickers के जरिए बधाई देने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लें इन्हें डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका। यहां देखें व्हाट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस। और पढें: WhatsApp में AI की मदद से बना पाएंगे स्टिकर, रोलआउट हुआ नया फीचर
पहला स्टेप- सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और जिस कॉन्टेक्ट को व्हाट्सऐप स्टिकर भेजना चाहते हैं उनकी चैट विंडो ओपन करें। और पढें: WhatsApp में स्टिकर बनाना होगा और भी आसान, आ रहा नया AI शॉर्टकट टूल
दूसरा स्टेप- अब चैट के बॉटम में Emoji आइकन पर क्लिक करें। यहां आपको इमोजी, GIF और Stickers ऑप्शन दिखाई देंगे।
तीसरा स्टप- अब आप स्टिकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहां आपको आपके मौजूदा स्टिकर्स देखने को मिलेंगे।
चौथा स्टेप- नए स्टिकर डाउनलोड करने के लिए आपको + आइकन पर क्लिक करना होगा।
पांचवा स्टेप- इसके बाद ALL Stickers पर जाएं।
छठा स्टेप- अब स्टिकर्स को स्क्रोल करें।
सातवां स्टेप- स्क्रोल करके आपको Discovers Sticker App ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक कर दें।
आठवां स्टेप- अब प्ले स्टोर पर ऊपर Raksha Bandhan WhatsApp Stickers टाइप करें।
नौवा स्टेप- यहां से आप अपने पसंदीदा स्टिकर्स पैक डाउनलोड कर लें।
दसवां स्टेप- अब आपको डाउनलोड हुए नए स्टिकर्स My Stickers लिस्ट में दिखाई देंगे। आप रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
Whatsapp जल्द ही Protect IP Address in Calls नाम का फीचर लेकर आने वाला है। यह फीचर ऑन होने पर कोई अन्य यूजर व्हाट्सऐप कॉल के दौरान आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर सकेगा।