Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 08, 2025, 11:02 AM (IST)
Public Wi-Fi
आजकल कैफे, एयरपोर्ट, होटल और स्टेशन में उपलब्ध सार्वजनिक Wi-Fi हमारी सुविधा के लिए बहुत मददगार साबित होता है। आप तुरंत इंटरनेट से जुड़ सकते हैं, काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं या सोशल मीडिया ब्राउज कर सकते हैं लेकिन इन नेटवर्क्स के इस्तेमाल में छिपा खतरा अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। साइबर अपराधी इन खुले नेटवर्क्स का फायदा उठाकर आपके डेटा, लॉगिन क्रेडेंशियल्स और निजी जानकारी चुरा सकते हैं। अधिकतर लोग सोचते हैं कि साइबर हमले केवल कंपनियों पर होते हैं लेकिन असल में बिना सुरक्षा वाले सार्वजनिक Wi-Fi पर व्यक्तिगत यूजर्स सबसे आसान निशाना होते हैं। और पढें: क्या आप भी फ्री Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं? सरकार ने जारी की चेतावनी, ये गलती बिल्कुल मत करें
एक्सपर्ट्स के अनुसार, खुले नेटवर्क्स पर भेजा गया डेटा आसानी से हैकर्स द्वारा इंटरसेप्ट किया जा सकता है। इस प्रकार के हमलों में यूजर्स को पता भी नहीं चलता कि उनका डेटा खतरे में है। साइबर अपराधी ‘Evil Twin’ नेटवर्क भी बना सकते हैं, जो असली Wi-Fi की तरह दिखते हैं। यूजर जैसे ही कनेक्ट करता है, हैकर्स उसके ब्राउजिंग डेटा, पासवर्ड और सेशन कुकीज तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा ओपन नेटवर्क पर बीकी यूजर्स आपके फाइल्स एक्सेस करने की कोशिश कर सकते हैं, मालवेयर भेज सकते हैं और फिशिंग पेज दिखा सकते हैं। और पढें: Wi-Fi और Bluetooth हमेशा ऑन रखने वाले लोग हो जाए सावधान, यह आदत पड़ सकती है बहुत भारी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि सार्वजनिक Wi-Fi इस्तेमाल करते समय लैपटॉप की सुरक्षा के लिए कुछ कदम जरूरी हैं। VPN का इस्तेमाल करना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपके इंटरनेट ट्रैफिक को एन्क्रिप्ट करता है और हैकर्स द्वारा इंटरसेप्ट होने से बचाता है। केवल HTTPS वेबसाइट्स पर ब्राउज करें और ऑटो-कनेक्ट व फाइल शेयरिंग बंद रखें। फायरवॉल चालू रखें और लैपटॉप का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें। मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल भी सुरक्षा बढ़ाता है। और पढें: कहीं पड़ोसी तो नहीं कर रहे आपके Wi-Fi का इस्तेमाल? ऐसे करें पता और तुरंत करें ये काम
हालांकि कुछ सावधानियों के बाद भी कुछ काम सार्वजनिक Wi-Fi पर करना सुरक्षित नहीं है। जैसे कि बैंकिंग ट्रांजैक्शन, सीक्रेट फाइल अपलोड करना या किसी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ना। ऐसी स्थिति में मोबाइल डेटा या पर्सनल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित है। इसके अलावा नेटवर्क का नाम सुनिश्चित करें, इस्तेमाल के बाद नेटवर्क भूल जाएं करें और वायरस सुरक्षा को हमेशा एक्टिव रखें। छोटे-छोटे उपाय आपके डेटा को हैकिंग और साइबर हमलों से बचाने में बहुत मदद करते हैं। सार्वजनिक Wi-Fi सुविधाजनक है, लेकिन सुरक्षा उपाय अपनाए बिना इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।